IPL 2024 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से करारी हार मिली। इस हार के बाद जहां आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की ऑरेंज कैप पर खतरा मंडरा गया है। विराट कोहली अभी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों में 61.75 के औसत से 741 रन जड़े। उनके पास ऑरेंज कैप है, लेकिन 2 खिलाड़ी उनसे इस कैप को छीन सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौनसे खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली के लिए खतरा बने हुए हैं।
रियान पराग रेस में सबसे आगे
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग का है। पराग ने 15 मैचों में 56.70 के औसत से 567 रन जड़े हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। पराग विराट कोहली से 174 रन दूर हैं। उन्हें यदि विराट कोहली से आगे निकलना है तो अगले मैच में बड़ी पारी खेलकर रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाना होगा। उसके बाद फाइनल में भी अच्छी पारी खेलनी होगी। हालांकि ये थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन पराग इस आईपीएल में जिस फॉर्म में नजर आए हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार उनके लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं।
Orange cap ✅
Silenced Strike Rate trolls ✅
Yash Dayal Redemption ✅
Didn’t let CSK qualify ✅
Finished 6 positions above MI ✅
Last position for Fair Play award ✅
Won hearts ✅
Successful season pic.twitter.com/C7Gke86k1D— Abhyudaya Mohan (@AbhyudayaMohan) May 22, 2024
---विज्ञापन---
ट्रेविस हेड भी रेस में
पराग के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम आता है। हेड ने अब तक 13 मैचों में 44.41 के औसत से 533 रन जड़े हैं। वह विराट कोहली से 208 और रियान पराग से 34 रन दूर हैं। हालांकि हेड पिछले दो मुकाबलों में डक पर आउट हुए हैं। ऐसे में उनके लिए ये चुनौती काफी ज्यादा बड़ी होगी, लेकिन हेड का फॉर्म किसी भी वक्त चौंका सकता है। हेड ने इस सीजन में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। अब उनके पास अपनी फॉर्म दिखाने का मौका है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में ट्रैविस हेड और रियान पराग दोनों की ही परफॉर्मेंस देखने लायक होगी।
This IPL will always be special 🥹❤️
– The ultimate comeback from 10th to playoffs
– The finisher DK in form
– The orange cap is with Virat
– Compemte team performance
– Great comeback by Yash
– Will & Green in RCB#RCB forever pic.twitter.com/59DExz6vuX— Juhi Jain (@juhijain199) May 23, 2024
संजू सैमसन छठे स्थान पर
वैसे विराट कोहली के बाद इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ का नाम है। उन्होंने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं, लेकिन सीएसके की हार के बाद उनका सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में उनसे कोई खतरा नहीं है। आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 521 रन जड़े हैं। देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली के पास इस सीजन ऑरेंज कैप बरकरार रहती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, बोले- ‘विकेट पर चाकू चलाने…’
किसके पास हैं सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप?
आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के पास हैं। उन्होंने तीन बार कैप अपने नाम की है। वॉर्नर 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। क्रिस गेल ने दो बार (2011, 2012) और विराट कोहली ने एक बार 2016 में ये कैप हासिल की थी। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2016 में 973 रन जड़े थे।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: चेपॉक में खेलने से डरती हैं हैदराबाद और राजस्थान, चौंकाने वाले हैं इस मैदान के आंकड़े
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, पोस्ट शेयर कर उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: दिनेश कार्तिक ने IPL से लिया संन्यास, 16 साल में बनाए ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आरसीबी की एलिमिनेटर में करारी हार, ये हैं वो 5 गुनहगार
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आउट या नॉटआउट? ध्रुव जुरेल के विकेट पर मचा बवाल