---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: बारिश हो या गर्मी, इन जगहों पर आपका अगस्त का सफर रहेगा यादगार

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें घूमना बेहद पसंद है, और कुछ लोग हर दो महीने में घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं उन स्थानों के बारे में जहाँ आप इस अगस्त महीने में जा सकते हैं और हर पल को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 17:19

Travel Destination: बारिश हो या गर्मी, हर मौसम में घूमने का अपना अलग मजा होता है। भागदौड़-भरी जिंदगी से दूर हर कोई कुछ पल सुकून से बिताना चाहता है, जिसके लिए लोग घूमने का प्लान करते हैं। कुछ लोग एक ही जगह दो-तीन बार घूम कर आ जाते हैं क्योंकि समझ नहीं आता कि कहां जाएं। क्या आप भी उन्हीं में से हैं? तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आपको शांति का अहसास होगा और घूमने में भी मजा आएगा।

माथेरान

Image Source Twitter

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान भारत का एकमात्र नो‑व्हीकल ज़ोन हिल स्टेशन है। अगस्त में यहां का मौसम ठंडा और हरियाली से भरपूर रहता है। मॉनसून के दौरान घाटियों में फैले बादलों का नाजारा मन मोह लेता है। अगर आप शांत जगह की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बीस्ट साबित हो सकती है। यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी और हाइकिंग का अनुभव ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

महाबलीपुरम

Image Source Twitter

तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम अपने यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स जैसे शोर मंदिर और पंच रथ के लिए प्रसिद्ध है। अगस्त में हल्की बारिश और समुद्र के तटन की लहरों के बीच यह स्थान आध्यात्मिक शांति और ऐतिहासिक रुचि रखने वालों के लिए आदर्श है।

किन्नौर

Image Source Twitter

किन्नौर हिमाचल प्रदेश का एक शांत और खूबसूरत जिला है, जो सतलुज नदी और ऊंचे पर्वतों के बीच बसा है। अगस्त में यह जगह बादलों से घिरी रहती है और सेब के बागानों की हरियाली में जीवन सुस्त एवं सुकून‑भरा लगता है। हिमाचल की यह छुपी स्वर्ग‐सी घाटी आपका मन मोह लेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Travel Destination: सपनों जैसी शादी चाहिए? इन 5 विदेशी लोकेशनों से बेहतर कुछ नहीं

अथिराप्पिल्ली जलप्रपात

Image Source Twitter

केरल का यह विशाल जलप्रपात मानसून के समय अपने पूरे शबाब पर होता है। घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे इस झरने को देखना मानो किसी फिल्मी दृश्य की तरह लगता है बाहुबली जैसी फिल्मों की शूटिंग भी यहीं हुई है। यदि आप इस अगस्त में यात्रा कर रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा समय माना जाता है।

नैनीताल

Image Source Twitter

उत्तराखंड का नैनीताल अपनी झीलों, पहाड़ियों और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है। अगस्त में हल्की बारिश यहां की हरियाली और शांत झीलों को और भी रोमांटिक बना देती है। बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसे स्थानों की सैर का आनंद उठाइए।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: इन जगहों पर नहीं गए तो क्या किया, अगस्त के वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन

First published on: Aug 04, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें