---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Solo Trip Lover के लिए भारत की 5 बेस्ट जगहें, जहां मिलेगा सुकून और नेचर का असली मजा

Solo Trip: क्या आप सोलो ट्रिप के लिए जगह नहीं चुन पा रहे हैं? हम आपके लिए लाए हैं, भारत की 5 ऐसी जगह जहां जाने पर आपको सुकून, नेचर की खूबसूरती और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 19, 2026 11:25
Solo Travel Destinations India
सोलो ट्रैवल करने के लिए बेस्ट हैं ये जगह. (Image: Befunky)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अगर आप पहली बार अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मन में थोड़ा डर और बहुत सारी उम्मीदें होना बिल्कुल नॉर्मल है. सोलो ट्रैवल सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि खुद को समझने, अपनी जिंदगी जीने और सुकून हासिल करने का मौका देता है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां सफर आसान है, माहौल सुरक्षित है और नेचर के बीच अकेले समय बिताने का सुकून भी मिलता है. आइए जानते हैं भारत की 5 ऐसी शानदार जगहों के बारे में, जो पहली सोलो ट्रिप के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: पिंपल्स के दाग से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं कमाल का रिजल्ट

---विज्ञापन---

ऋषिकेश

हिमालय की गोद में गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश (Rishikesh) सोलो ट्रैवलर्स के लिए एक खास जगह है. यहां का शांत वातावरण, योग और ध्यान आपको खुद से जोड़ने का मौका देता है. अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो रिवर राफ्टिंग, नेचर वॉक और पहाड़ी ट्रेल्स आपको रोमांच से भर देंगे.

माजुली
अगर आप कम भीड़ और अलग अनुभव की तलाश में हैं, तो असम का माजुली (Majuli) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ब्रह्मपुत्र नदी के पास स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. यहां हरियाली, असमिया संस्कृति एक नई दुनिया से रूबरू कराते हैं. नाव की सैर, मठों की यात्रा और गांवों में घूमना आपको सुकून भरी जिंदगी का एहसास दिलाता है. नेचर और कल्चर को करीब से महसूस करने वालों के लिए माजुली एक यादगार सोलो ट्रिप साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

हम्पी

कर्नाटक का हम्पी (Hampi) एक खुला इतिहास संग्रहालय लगता है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के वजह से यहां प्राचीन मंदिर, विशाल पत्थर और तुंगभद्रा नदी के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं. सोलो ट्रैवलर्स यहां साइकिल या बाइक से घूम सकते हैं, सनराइज पॉइंट पर समय बिता सकते हैं और लोकल कैफे का आनंद ले सकते हैं.

वर्कला

केरल का वर्कला (Varkala) उन लोगों के लिए है, जो भीड़ से दूर सुकून चाहते हैं. अरब सागर के ऊपर ऊंची चट्टानों पर बसा यह शहर बेहद शांत और खूबसूरत है. यहां क्लिफ कैफे से सनसेट देखना, और समुद्र किनारे टहलना एक अलग ही अनुभव देता है.

गोवा
गोवा (Goa) सिर्फ पार्टी और नाइटलाइफ के लिए ही मशहूर नहीं है. साउथ गोवा के पालोलेम और अगोंडा जैसे बीच शांत माहौल और खूबसूरत सनसेट के लिए जाने जाते हैं. यहां स्कूटर पर घूमना, समुद्र किनारे बैठकर आसमान में पक्षियों को उड़ता देखना बहुत सुकून देता है. गोवा का फ्रेंडली माहौल और आसान ट्रांसपोर्ट इसे अकेले घूमने वालों के लिए बेहतरीन बनाता है.

यह भी पढ़ें: भारत का ‘कोकोनट आइलैंड’ कहां है? जहां नारियल और नीला समुंदर बनाते हैं इसे परफेक्ट ट्रिप

First published on: Jan 19, 2026 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.