Skin Care: बहुत से लोग अपने चेहरे की ढीली त्वचा से परेशान रहते हैं। इस वजह से वे कई तरह के उपाय अपनाते हैं, महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिलता। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं और घरेलू, आसान और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं तो यह मास्क आपके लिए है। इसे अपनाकर आप अपनी त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बना सकते हैं। यह मास्क न केवल आपकी त्वचा की कसावट बढ़ाएगा बल्कि त्वचा को नया जीवन और नेचुरल चमक भी देगा।
मास्क बनाने के लिए
सबसे पहले आप मिल्क पाउडर लें, मैदा लें, गुड़हल के फूल का पाउडर लें और बेसन लें। इसके बाद इन चारों को बराबर मात्रा में लेकर मिक्सी में पीस लें और एक एयरटाइट कंटेनर में रख लें। फिर रोजाना इस पाउडर को थोड़ा-सा लें और साफ चेहरे पर कच्चे दूध या दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं। लगाने के बाद मास्क को आधे घंटे के लिए त्वचा पर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर जब मास्क सूख जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
आपको कुछ ही दिनों में इसका फायदा दिखने लगेगा। त्वचा ग्लो करने लगेगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा तो कोशिश करें कि इसका रोजाना, जब भी समय मिले, उपयोग अवश्य करें।
ये भी पढे़ं- Hair Care Diet: बाल झड़ना बंद और ग्रोथ दोगुनी, ये खाने की चीजें बदल देंगी आपकी हेयर हेल्थ
मिल्क पाउडर
मिल्क पाउडर स्किन को पोषण देता है और ड्राईनेस दूर करता है साथ ही फेस को नेचुरल ग्लो देता है।
मैदा
मैदा त्वचा को टाइट करने में मददगार होता है। ये झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है साथ ही ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।
गुड़हल के फूल का पाउडर
इस फूल का पाउडर एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को जवां और निखरी बनाता है।
बेसन
बेसन डीप क्लीनिंग करता है इसके साथ ही स्किन टोन को निखारता है और टैनिंग हटाने में भी काफी ज्यादा असरदार होता है।
ये भी पढे़ं- Hair Care Tips: बिना केमिकल, बिना खर्च, घर बैठे तेजी से बढ़ाएं बालों की लंबाई