Skin Care: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सुंदर हो, लेकिन कोई भी सही उपाय अपनाना नहीं चाहता। जिसके कारण एक समय पर जाकर लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। धूल, मिट्टी, धूप आदि चीजों की वजह से हमारी पूरी बॉडी स्किन पर नुकसान होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आप अपनी बॉडी स्किन की देखभाल करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट के अनुसार नारियल तेल में किन चीजों के इस्तेमाल से आप घर बैठे अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं।
नारियल तेल में मिलाएं प्याज का रस
अगर आप नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर अपने बालों में लगाते हैं तो इससे बाल लंबे, घने और मजबूत हो सकते हैं। इस मिश्रण से स्कैल्प में मसाज करें। कुछ ही दिनों में फर्क साफ दिखेगा।
ये भी पढ़ें- Skin Care: हर कोई पूछेगा स्किन का राज, ये है एक्सपर्ट-रिवील्ड फेस पैक
नारियल तेल में मिलाएं हल्दी
ऐसे कई लोग हैं जो अपने दांतों के पीलेपन से परेशान हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो थोड़ा सा नारियल तेल लें, उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं और टूथब्रश की मदद से दांतों पर रगड़ें। इससे दांत चमकने लगेंगे।
नारियल तेल में मिलाएं बेकिंग सोडा

नारियल तेल में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर अगर आप घुटनों और कोहनियों पर लगाते हैं, तो वहां का कालापन कम हो सकता है।
नारियल तेल में मिलाएं कॉफी पाउडर
अगर आप डार्क सर्कल्स से परेशान हैं और बिना केमिकल प्रोडक्ट्स के छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नारियल तेल में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाएं और आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं। धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगेगा।
नारियल तेल में मिलाएं चीनी
नारियल तेल में चीनी मिलाकर आप घर पर ही नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे त्वचा पर नेचुरल निखार आएगा और डेड स्किन हट जाएगी।
ये भी पढ़ें- Skin Care: ब्यूटी एक्सपर्ट भी करते हैं इस्तेमाल, जानिए 4 चीजों से बना ये ग्लोइंग स्किन स्क्रब