TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

शानदार रेड मेटैलिक कॉर्सेट टॉप में नजर आईं शिल्पा शेट्टी, आप भी ट्राई करें ये ग्लैमरस लुक

शिल्पा शेट्टी अपने रेड हॉट लुक में हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं, जो इनके फैंस को काफी पसंद भी आया। शिल्पा अपनी एक्टिंग और फिटनेस ही नहीं बल्कि फैशन को लेकर भी ट्रेड में बनी रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने रेड आउटफिट में एक नया ट्रेंड सेट किया है।

Shilpa Shetty Look
शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए ही नहीं बल्कि फैशन के लिए भी काफी मशहूर हैं। अभिनेत्री अपने बैक-टू-बैक स्टाइलिश लुक से फैंस को काफी इंप्रेस कर रही हैं। शिल्पा अपने लेटेस्ट हॉट रेड लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इस लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद भी आया। साथ ही उनके इस रेड लुक की काफी तारीफ भी हुई। अगर आपको भी उनका ये ग्लैमरस लुक पसंद आता है तो इसे खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं उनके इस लुक की खासियत...

शिल्पा का रेड लुक

वह हमेशा की तरह रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में आप शिल्पा को उनके रेड आउटफिट में पोज देते हुए देख सकते हैं। उनके लुक में एक सिजलिंग रेड स्ट्रैपलेस कोर्सेट टॉप था जिसे उन्होंने फ्लोइंग ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया था। उनका बॉडी-फिटेड कोर्सेट मेटैलिक फिनिश और स्केलेटल सिल्हूट के साथ आया था जिसे धीरे-धीरे बैकलेस डिटेल में बदला गया था। टॉप की स्वीटहार्ट नेकलाइन ने उनके कर्व्स को और भी उभारा। स्टार ने अपने लुक को बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ पेयर किया जिसे फ्लोई हेम और सीक्विन के साथ मेच किया था। ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन में दिखीं शानदार, पार्टी वियर के लिए करें ये लुक ट्राई

मेकअप और ज्वेलरी  

शिल्पा ने अपने लुक को ब्लैक और गोल्डन चोकर, गोल्डन ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ और भी खूबसूरत बनाया। मेकअप के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर लुक के साथ इसे ग्लैमरस रखा। सीमलेस बेस, ढेर सारा ब्लश और हाइलाइटर, पलकों पर मस्कारा, कंटूर किए हुए गाल और नाक, और ग्लो के लिए ग्लॉस के साथ न्यूड लिप्स में स्टार हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने अपने बालों को कंधों से नीचे खुला छोड़ा था, जो उनके लुक को कंम्पिट कर रहा था। ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी कैसे रखती हैं खुद को फिट और हेल्दी? अभिनेत्री ने दी ये सलाह 


Topics:

---विज्ञापन---