---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Sara Ali Khan की हेल्दी डाइट हुई वायरल, बताया रोजाना किन 2 चीजों का करती हैं सेवन

Healthy Eating: ऐसे बहुत से लोग हैं जो बॉलिवुड स्टार्स को फॉलो करते हैं, चाहे उनकी रहन-सहन हो या खाना-पीना. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि सारा अली खान रोजाना अपनी डाइट में किन दो चीजों का सेवन करती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 23, 2025 16:13
ना दूध, ना शुगर! सारा अली खान की डाइट ने सबको चौंका दिया. Image Source Pintrest

Healthy Eating: आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो हेल्दी (Healthy) और टेस्टी (Taste) खाना खाना चाहते हैं, साथ ही स्लिम-फिट (Slim Fit) दिखना चाहते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो बॉलिवुड (Bollywood) एक्टर-एक्ट्रेसेस को फॉलो करते हैं और चाहते हैं कि उनकी तरह हेल्दी लाइफ (Healthy life) और डाइट हो. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं सारा अली खान के बारे में, जो कि अपने वेट लॉस से लेकर स्मार्टनेस तक लोगों के बीच काफी छाई रहती हैं. साथ ही बहुत से लोग हैं जो सारा की आदतों को फॉलो करना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं सारा अली खान रोजाना खाने में किन दो चीजों का सेवन करती हैं.

सारा रोजाना करती हैं इन चीजों का सेवन

सारा अली खान जो कि बॉलिवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए अपनी डाइट के बारे में बताया कि वह किन दो चीजों का सेवन करती हैं. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि वह दिन, रात और सुबह तीनों समय क्या खाती हैं. सारा ने बताया कि वह अंडे और चिकन का सेवन करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह दूध, कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) और शुगर (Sugar) को बिल्कुल भी नहीं खाती हैं. साथ ही सारा ने कहा कि उन्होंने इनका सेवन करना पूरी तरह छोड़ दिया है. कभी जब उन्हें मन्चिंग (Munching) की इच्छा होती है तो वे केवल खीरा खाती हैं और एक्सरसाइज (Exercise) या जिम जाने से पहले ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) और कॉफी मिलाकर सेवन करती हैं. यह उनके लिए सबसे ज्यादा हेल्दी ऑप्शन है.

---विज्ञापन---

अगर आप चाहें तो आप भी इन चीजों का सेवन कर सकते हैं और सारा अली खान की तरह हेल्दी डाइट (Healthy Diet) को फॉलो कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shamita Shetty ने बताया इस एक कार्डियो हैक से कैलोरी होगी बर्न, जिम नहीं बल्कि घर पर करना होगा यह काम

---विज्ञापन---

सही डाइट के फायदे

हेल्दी डाइट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह शरीर को न सिर्फ बाहर से फिट बनाती है बल्कि अंदर से भी मजबूती देती है. प्रोटीन (Protein) से भरपूर आहार जैसे अंडा और चिकन मांसपेशियों (Muscles) को मजबूत करते हैं, वहीं कम शुगर और कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन वजन कम करने में सहायक होता है. ऐसे भोजन से त्वचा में निखार आता है, पाचन तंत्र बेहतर होता है और एनर्जी लेवल दिनभर बना रहता है. इसके साथ ही ग्रीक योगर्ट और खीरा जैसे फूड्स पेट को ठंडा रखते हैं और मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को तेज करते हैं, जिससे वजन कंट्रोल (Weight Control) करना आसान होता है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्रि में पसीना नहीं बिगाड़ेगा आपका लुक, इन 7 हैक्स से मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्टिंग

First published on: Sep 23, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.