---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan Gifts for Brother: इस राखी पर तोहफों से करें भाई को इम्प्रेस, जानिए क्या दें गिफ्ट

रक्षाबंधन आते ही सभी लड़कियों के चेहरे पर एक खास चमक होती है और मन में यही चलता रहता है कि इस बार राखी पर क्या गिफ्ट मिलेगा। लेकिन अब कई बहनें कुछ अलग करना चाहती हैं और इस बार भाई को गिफ्ट देने का प्लान बना रही हैं। अगर आप भी उन्हीं बहनों में से हैं तो आइए जानते हैं भाई के लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 6, 2025 16:56

Raksha Bandhan Gifts for Brother’s: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ बहनों के लिए नहीं, बल्कि भाइयों के लिए भी उतना ही खास होता है। अक्सर देखा गया है कि इस दिन भाई अपनी बहनों को तोहफे देते हैं लेकिन अब समय बदल चुका है। अब बहनें भी चाहती हैं कि वे अपने भाई को ऐसा कुछ खास दें जिससे वह खुश हो जाए और यह दिन उसकी यादों में हमेशा के लिए बस जाए। इस रक्षाबंधन सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि एक प्यारा और खास गिफ्ट देकर अपने भाई को यह महसूस कराएं कि वह आपके लिए कितना खास है।

स्टाइलिश टी-शर्ट

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

अगर आपके भाई को कपड़ों का शौक है तो एक ट्रेंडी और कम्फर्टेबल टी-शर्ट एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकती है। उसकी पसंद के रंग और ब्रांड का ध्यान रखें और ऐसा डिजाइन चुनें, जो वह डेली वियर में भी इस्तेमाल कर सके।

क्लासिक वॉच

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

ज्यादातर लड़कों को घड़ी पहनने का शौक होता है। अगर आपके भाई को भी है तो आप उसे एक अच्छी क्लासिक वॉच गिफ्ट कर सकती हैं। चाहे फॉर्मल हो या स्मार्ट कैजुअल एक घड़ी उनके लुक को और भी निखार देगी। यह एक यादगार गिफ्ट भी बनेगा।

ब्रांडेड शूज

Image Source Freepik

अगर आपके भाई को फुटवियर का शौक है, तो उसकी पसंद के स्टाइलिश स्नीकर्स या फॉर्मल शूज गिफ्ट करें। यह गिफ्ट न सिर्फ यूज़फुल होगा, बल्कि उसके लुक को भी कंप्लीट करेगा। साथ ही जब वह इसे पहनेगा, तो आपके प्यार की याद जरूर आएगी।

लेदर बैग

Image Source Freepik

ऑफिस या कॉलेज जाने वाले भाई के लिए एक अच्छा लेदर बैग बहुत काम का गिफ्ट हो सकता है। यह न सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी बेहतरीन है।

परफ्यूम

Image Source Freepik

एक अच्छी और फ्रेश खुशबू वाला परफ्यूम आपके भाई के लिए एक क्लासी और इमोशनल गिफ्ट हो सकता है। जब भी वह इसे लगाएगा उसे आपकी राखी और प्यार की याद जरूर आएगी।

 

First published on: Jul 06, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें