---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mehndi Designs: बसंत पंचमी के दिन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं राजस्थानी मेहंदी, यहां देखें डिजाइंस

Simple Rajasthani Mehndi Designs: बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनने की परांपरा है. ऐसे में अगर आप अपनी पीली साड़ी के साथ हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. यहां पर लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन साझा किए हैं.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 21, 2026 10:18
Simple Rajasthani Mehndi Designs
हाथों में खूब जचेंगी राजस्थानी मेहंदी के ये डिजाइन.

Basant Panchami Mehndi Designs: भारत में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और उन्हें खुश करने के लिए पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं. इस दिन महिलाएं खासतौर से तैयार होती हैं और हाथों पर मेहंदी लगवाती हैं. इसलिए यह फेस्टिवल सुहागिनों के लिए ज्यादा खास माना जाता है, क्योंकि हल्का मेकअप, पीली साड़ी और हाथों पर मेहंदी उनके लुक को पूरा करने का काम करते हैं. इस बार पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 22 जनवरी, गुरुवार के दिन रात में 2 बजकर 29 मिनट पर होगी और इसका समापन 23 जनवरी को 1 बजकर 47 मिनट पर होगा. ऐसे में आपको इन डिजाइन राजस्थानी मेहंदी को सेलेक्ट करके अपना लुक कंप्लीट करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कैसे पता चलेगा पति दे रहा है धोखा? व्यवहार में दिखने लगते हैं ये 7 बदलाव

---विज्ञापन---

बसंत पंचमी के लिए राजस्थानी मेहंदी डिजाइंस | Mehndi Designs For Basant Panchami

मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन

आप अपने दोनों हाथों पर मारवाड़ी मेहंदी लगवा सकती हैं. इसमें हाथों पर सजने वाला पैटर्न सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि एक इमोशन होता है. प्रेम और राजस्थानी परंपराओं को अपने हाथों पर सजाकर महिलाएं घूमती हैं. मारवाड़ी में आप मोर और हाथी मोटिफ का डिजाइन हाथों पर लगवा सकते हैं.

बारीक राजस्थानी मेहंदी डिजाइन

हाथों पर बारीक और घनी मेहंदी बहुत ही अच्छी लगती है. आप अपने हाथों पर बिल्कुल बारीक मेहंदी लगवा सकती हैं. इस डिजाइन को बनाने के लिए बहुत ही बारीक कोन का इस्तेमाल किया जाता है. फूल और पत्तियों को बारीक बनाकर बेल के साथ डिजाइन को कंप्लीट किया जाता है.

---विज्ञापन---

सिंपल मेहंदी डिजाइन

आप सिंपल मेहंदी के डिजाइन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें जाली और बॉर्डर स्टाइल में हाथों को खूबसूरत बनाया जाता है. कुछ लोग हाफ आगे और हाफ बैक पर लगवाना पसंद करते हैं. आप अपने आउटफिट के हिसाब से मेहंदी का डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं. पीली साड़ी पर सिंपल डिजाइन काफी अच्छा लगेगा.

फिंगर फोकस्ड राजस्थानी मेहंदी

यह डिजाइन बहुत ही यूनिक है, जिसे सिर्फ उंगलियों पर लगाया जाता है. इसमें उंगलियों पर डिटेल वर्क किया जाता है. हालांकि, हाथों को हल्का रखा जाता है, क्योंकि इसे लगाने में बहुत ही टाइम लगता है. आप अपने आउटफिट के हिसाब से उंगलियों पर लगवाने के लिए मेहंदी का चुनाव कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को धोकर साफ कर लें.
  • आप पहले से ही हाथों पर लगवाने के लिए आगे और पीछे का डिजाइन सेलेक्ट करके रखें.
  • रंग गहरा करने के लिए चीनी और नमक के पानी का इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें- लिपस्टिक वेज है या नॉनवेज? यहां जानिए लिपस्टिक में कौन सा कीड़ा मिलाया जाता है


First published on: Jan 21, 2026 10:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.