Radha Ashtami 2025 Songs: राधा अष्टमी आज के दिन यानी 31 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। आज का दिन सभी भक्तों के लिए बहुत ही खास है। बरसाने से लेकर हर मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज के दिन वीडियो, रील्स, फोटो बनाते हैं, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर डालते हैं, लेकिन फेस्टिव के मुताबिक उन्हें गाने का चुनाव करने में काफी दिक्कत होती है। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग राधा रानी के गानों के बारे में जिन्हें आप अपनी पोस्ट पर डाल सकते हैं।
राधा गोरी गोरी
राधा गोरी गोरी बहुत ही प्यारा गीत है, जिसे आप अपनी पोस्ट में लगा सकते हैं। इस गाने में राधारानी की सुंदरता को दर्शाया गया है।
बरसाने में आनंद छायो
बरसाने में आनंद छायो बहुत ही सुंदर गीत है, जो कि राधा रानी के जन्मोत्सव पर गाया गया है। इस गाने में बताया जाता है कि पूरा बरसाना आज उमंग और भक्ति में डूबा है। इसके साथ ही राधारानी के जन्म की खुशी से हर गली महक उठी है।
ये भी पढ़ें- Radha Ashtami 2025: इस राधा अष्टमी सुबह 4 बजे खुलेंगे राधा रानी के पट, बरसाना में होगा भव्य महोत्सव
मैंने सुना है वहां लाली भई है
मैंने सुना है वहां लाली भई है आजकल काफी ट्रेंडिंग चल रहा है। आप चाहें तो इसका चुनाव भी कर सकते हैं। यह भजन राधारानी के जन्म की मीठी खबर को सुनाने वाला है, जैसे कोई दिव्य संदेश पूरे गांव में फैल गया हो।
बरसाने धूम मचे भरे, लाली का जन्मदिन आयो
राधारानी के जन्मदिन की धूमधाम, ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जाने वाला दृश्य इस गीत में दिखाया गया है। आप चाहें तो अपनी राधा अष्टमी की पोस्ट के लिए इस गाने का चुनाव कर सकते हैं।
तुम प्रेम हो
यह भजन राधा-कृष्ण के शाश्वत प्रेम को समर्पित है। राधा रानी स्वयं प्रेम की प्रतीक हैं। यह गाना बहुत ही प्रसिद्ध और प्यारा है। आप चाहें तो इस गाने का चुनाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Radha Ashtami Dress For Girls: क्यों न इस राधा अष्टमी पर अपनी बेटी को सजाएं इन प्यारे लहंगों में?