---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Radha Ashtami 2025: इस राधा अष्टमी सुबह 4 बजे खुलेंगे राधा रानी के पट, बरसाना में होगा भव्य महोत्सव

बरसाना हमारी लाड़ली श्री लाडली राधा रानी की जन्मस्थली और भक्ति का पावन धाम है, जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित है। यहां हर साल राधा अष्टमी का जन्मोत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। अगर आप भी आज के दिन राधा अष्टमी पर लाड़ली के द्वार जाने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं श्री लाडली जी महाराज मंदिर बरसाना के श्री अंग सेवक, मुख्य सेवायत अधिकारी कुणाल गोस्वामी से कि क्या खास होगा इस बार लाड़ली के मंदिर में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 31, 2025 07:55

Radha Ashtami 2025 : राधा अष्टमी का पावन पर्व इस साल 31 अगस्त 2025 यानी आज के दिन को मनाया जाएगा। इस दिन को लेकर बरसाना का हर कोना भव्य तरीके से सज चुका है। राधा रानी के जन्मोत्सव की गूंज पूरे बरसाना में सुनाई दे रही है। राधा अष्टमी का यह दिन बरसाना के सभी लोगों के लिए एक बड़े त्यौहार जैसा होता है। इसके साथ ही अष्टमी के दिन भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है और सुविधाओं का भी पूरा ध्यान दिया जाता है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं। अगर आप भी इस बार राधा अष्टमी पर लाड़ली के द्वार जाने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं मंदिर को लेकर कुछ खास बातों के बारे में।

सुबह 4 बजे होता है लाड़ली श्री राधा रानी का अभिषेक

श्री अंग सेवक, मुख्य सेवायत अधिकारी कुणाल गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि राधा अष्टमी के दिन यानी 31 अगस्त 2025 को बरसाना के लाड़ली द्वार में राधा रानी का सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भव्य रूप से चांदी के पात्र में अभिषेक होगा। इसके साथ ही 5 बजे राधा रानी की आरती होगी और सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के तट खोल दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami 2025: सिर्फ व्रत नहीं, स्टाइल भी जरूरी-राधा अष्टमी पर लगाएं ये यूनिक मेहंदी पैटर्न

पुए का लगता है भोग

राधा अष्टमी यानी राधा रानी के इस विशेष दिन लाड़ली जी को वैसे तो कई प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं, लेकिन विशेष भोग के रूप में पुए का भोग लगाया जाता है, जो कि बाद में सभी भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।

---विज्ञापन---

सफेद छत्री में देंगी भक्तों को दर्शन

कुणाल गोस्वामी ने बताया कि राधा रानी साल में केवल तीन बार अपने भक्तों को सफेद छत्री में दर्शन देती हैं। पहला होली के दिन, दूसरा हरियाली तीज, और तीसरा राधा अष्टमी के दिन। इन दुर्लभ दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा बरसाना में देखा जाता है।

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर दिखना है बरसाना की राधा जैसा? ट्राई करें मल्लिका सिंह के ये लुक्स

First published on: Aug 29, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.