---विज्ञापन---

Masoor Dal Body Scrub: ग्लोइंग बॉडी के लिए घर पर बनाएं लाल मसूर बॉडी स्क्रब, ये रही इस्तेमाल की विधि

How To Make Masoor Dal Body Scrub: साबुन की मदद से आप अपने शरीर की गंदगी को अच्छी तरह से साफ करते हैं। इसलिए लोग रोजाना नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार शरीर की गंदगी को साफ करने के लिए केवल साबुन ही काफी नहीं होता है। ऐसे में आज […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 11, 2022 13:12
Share :
Masoor Dal Body Scrub
Masoor Dal Body Scrub

How To Make Masoor Dal Body Scrub: साबुन की मदद से आप अपने शरीर की गंदगी को अच्छी तरह से साफ करते हैं। इसलिए लोग रोजाना नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार शरीर की गंदगी को साफ करने के लिए केवल साबुन ही काफी नहीं होता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड बॉडी स्क्रब लेकर आए हैं। इसको लाल मसूर की मदद से तैयार किया जाता है। स्किन में निखार और चमक लाने के लिए मसूर की दाल (Masoor Dal for Glowing Skin) बेहद फायदेमंद होती है। इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे हटाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं लाल मसूर बॉडी स्क्रब बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Karva Chauth 2022: अपनी पत्नी को दे सकते हैं ये रोमांटिक गिफ्ट्स, देखकर ही हो जाएंगी खुश!

लाल मसूर बॉडी स्क्रब बनाने की सामग्री-

  • लाल मसूर 1 छोटी कटोरी
  • दही 1 छोटा कप

लाल मसूर बॉडी स्क्रब बनाने की विधि-

  • लाल मसूर बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आप एक बाउल लें।
  • फिर आप लाल मसूर की रात को पानी में भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद आप अगली सुबह मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • फिर आप इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
  • इसके बाद आप इसमें दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका होममेड बॉडी स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है।

अभी पढ़ें How To Make Apple Pastry: बच्चों के लिए केवल 20 रुपये में बनाएं टेस्टी एप्पल पेस्ट्री, ये रही इंस्टेंट रेसिपी

---विज्ञापन---

लाल मसूर बॉडी स्क्रब लगाने का तरीका-

  • इस स्क्रब को आप अपनी बॉडी पर मसाज करते हुए लगाएं।
  • फिर आप इसको लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखें।
  • इसके बाद आप अपनी स्किन को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में इसको 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 09, 2022 06:37 PM
संबंधित खबरें