---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Jitiya Vrat Mehndi Designs 2025: जितिया व्रत में हाथों में रचाएं मेहंदी के ये डिजाइन, देखते ही पूछने लगेंगे लोग कहां से लगवाई

Jitiya Vrat Mehndi Designs 2025: हर साल जितिया व्रत संतान की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए किया जाता है. अगर आप भी इस दिन अपने हाथों में सुंदर सी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग डिजाइन जिन्हें आप भी लगा सकते है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 12:53
जितिया व्रत में लगाएं ये ट्रेंडिंग और सुंदर मेहंदी डिजाइन
जितिया व्रत में लगाएं ये ट्रेंडिंग और सुंदर मेहंदी डिजाइन

Jitiya Vrat Mehndi Designs 2025: इस साल जितिया पूजा 14 सितंबर, यानी की कल के दिन मनाई जाएगी. यह व्रत हर मां के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि हर माता अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है और बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. जितिया व्रत माताएं अपने बच्चे की लंबी उम्र, सुख‑समृद्धि और खुशहाली के लिए रखती हैं. यह त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में काफी ज्यादा मनाया जाता है. इसके साथ ही माताएं इस दिन के व्रत के लिए काफी सजती‑संवरती हैं. अगर आप भी सुंदर सी मेहंदी डिजाइन सोच रही हैं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन के ऑप्शन जिन्हें आप अपना सकती हैं.

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

आप चाहें तो आज रात इस डिजाइन को अपने हाथों में रचा सकती हैं. यह काफी सुंदर और लेटेस्ट है, जिसमें आपको ट्रेडिशनल जैसे मोर और चिड़िया का प्रिंट दिखेगा और वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन जैसे फ्लोरल की झलक दिखेगी. इसके साथ ही यह हाथों में रचने के बाद बेहद सुंदर और आकर्षक दिखेगी.

बेल डिजाइन

आप ये बेल डिजाइन काफी सुंदर लगती है। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है. इसके साथ ही यह काफी अलग‑सी डिजाइन है जिसे लगाकर आपके हाथों का लुक अलग से निखर कर आएगा.

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी की रात लगाएं ये 4 मेहंदी डिजाइन, सुबह दिखेगा गहरा रंग और बेमिसाल स्टाइल

भराव लेटेस्ट डिजाइन

ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनको भराव वाली मेहंदी डिजाइन काफी पसंद होती है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आप इस डिजाइन को अपना सकती हैं. यह डिजाइन काफी चलन में है.

सिंपल डिजाइन

यह डिजाइन बैक हैंड के लिए बहुत ही बढ़िया है जिसे आप आराम से खुद ही बना सकती हैं. इसको बनाने के लिए भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और रचने के बाद यह काफी सुंदर लगती है. आप इस डिजाइन में छोटे‑छोटे कमल के फूल बनाकर बिंदी की मदद से जोड़ सकती हैं.

फ्लोरल बैक‑हैंड डिजाइन

आप चाहें तो इस फ्लोरल बैक मेहंदी डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर और भराव डिजाइन जैसी लगती है. रचने के बाद यह काफी सुंदर निखर कर आती है.

ये भी पढ़ें- Mehndi Design: हाथों पर लगाना चाहते हैं स्टाइलिश मेहंदी, यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन आइडिया

First published on: Sep 13, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.