---विज्ञापन---

Butter Sweet Corn Recipe: बारिश में झटपट बनाएं मसाला बटर स्वीट कॉर्न, बच्चे हो जाएंगे

Butter Sweet Corn Recipe: मानसून में इस प्यारे मौसम में कभी मक्खन वाले भुट्टे खाएं हैं? इस बरसात के मौसम में भुट्टे खाने का अलग गी मजा है। आपको भी एक बार ये रेसिपी ट्राई करनी चाहिए। इसे बनाने में बिल्कुल कम समय लगता है..

Edited By : Deepti Sharma | Jul 4, 2024 06:30
Share :
Butter Sweet Corn Recipe
बटर स्वीट कॉर्न रेसिपी Image Credit: Freepik

Butter Sweet Corn Recipe: रिमझिम बरसात, हल्की-हल्की फूहार में अक्सर कुछ लोगों का मसालेगार खाने का मन करता है। कई तो चाय के साथ आलू के पकौड़े, गोभी के पकोड़े बनाकर खाते हैं और खिलाते हैं, लेकिन इसके अलावा कभी आपने भूट्टे की ये मक्खन वाली रेसिपी बनाई है। अगर नहीं तो चलिए इस बार सुबह के नाश्ते में गर्म-गर्म चाय के साथ बनाते हैं ये बटर स्वीट कॉर्न रेसिपी। उबले भुट्टे को मक्खन के साथ नाश्ते में खाने का आनंद लेना एक शानदार ऑप्शन है। आइए बता देते हैं ये उबले भुट्टे की मक्खन वाली रेसिपी..

सामग्री (Butter Sweet Corn Recipe)

  • 2-3 मध्यम आकार के भुट्टे (मकई)
  • 2-3 बड़े चम्मच मक्खन
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर (ऑप्शनल)
  • चाट मसाला (ऑप्शनल)

विधि (Butter Sweet Corn Making Process)

  • भुट्टे को उबालना
  • भुट्टे के दाने अलग करने के लिए पहले उन्हें छीलें और अच्छी तरह धो लें।
  • एक बड़े भिगोने में पानी उबालकर उसमें हल्का नमक डालें।
  • भुट्टों को उबलते पानी में डालें और 10-15 मिनट तक या भुट्टे नरम होने तक उबालें।
  • उबले हुए भुट्टों को छानकर अलग रख दें।

मक्खन तैयार करना

  • एक छोटी कटोरी में मक्खन को पिघलाएं।
  • इसमें नींबू का रस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
  • भुट्टे पर मक्खन लगाना
  • उबले हुए भुट्टों को प्लेट में रखें।
  • तैयार मक्खन को ब्रश या चम्मच की मदद से भुट्टों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • अगर आप चाट मसाला पसंद करते हैं, तो भुट्टों पर थोड़ा चाट मसाला भी छिड़क सकते हैं।

परोसना

गर्म-गर्म भुट्टे मक्खन के साथ नाश्ते में परोसें। यह सिंपल और टेस्टी नाश्ता एनर्जी से भरपूर होता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप इसे परिवार के साथ किसी भी समय का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  Recipe: शरीर की कमजोरी को दूर करती है साबूदाने की खीर, ऐसी महिलाओं के लिए तो है रामबाण!

First published on: Jul 04, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें