---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dark Circles: आंखों के डार्क सर्कल्स हटाने का ये है आसान तरीका, किचन में मौजूद इन चीजों से ही मिल जाएगा छुटाकारा

Dark Circles Natural Remedy: आज के समय में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे काम का तनाव हो या मनोरंजन का समय, स्क्रीन से आंखें हटाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है. लेकिन इसी आदत का सबसे बड़ा नुकसान हमारी आंखों को उठाना पड़ता है. लगातार स्क्रीन पर […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 31, 2025 19:28
Dark Circles
रसोई का ये पेस्ट करेगा डार्क सर्कल्स का इलाज. Image Source Freepik

Dark Circles Natural Remedy: आज के समय में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे काम का तनाव हो या मनोरंजन का समय, स्क्रीन से आंखें हटाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है. लेकिन इसी आदत का सबसे बड़ा नुकसान हमारी आंखों को उठाना पड़ता है. लगातार स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखने से न सिर्फ आंखों में थकान और जलन होती है, बल्कि आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स भी बनने लगते हैं. डार्क सर्कल्स से चेहरा थका हुआ और उम्र से बड़ा दिखने लगता है, जिससे आत्मविश्वास पर भी असर पड़ता है. कई बार लोग महंगे क्रीम या पार्लर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन नतीजे लंबे समय तक नहीं टिकते. ऐसे में राहत मिल सकती है रसोई में मौजूद साधारण और नेचुरल चीजों से, जो न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि बेहद असरदार भी हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन-सी हैं वे चीजें जो आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे मिटाने में मददगार साबित हो सकती हैं.

आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं | How To Reduce Dark Circles

इस तरह बनाएं होममेड डार्क सर्कल्स पेस्ट

---विज्ञापन---

अगर आपके डार्क सर्कल्स ज्यादा हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किचन में रखी कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी कॉफी, शहद, हल्दी और कच्चा दूध.

बनाने की विधि

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें.
  • अब इसमें चुटकी भर हल्दी डालें.
  • इसके बाद एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद डालें.
  • सबको अच्छे से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
  • बस इस तरह आपका होममेड डार्क सर्कल्स पेस्ट तैयार है.

इस तरह लगाएं पेस्ट

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना के लिए आप इस पेस्ट को रोजाना सोने से पहले अच्छे से आखों के नीचे लगाएं. सुबह उठते ही अपना फेस वॉश कर लें. अगर आप इस उपाय को रोजाना अजमाते हैं तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है साथ ही आपको काले घेरों से भी छुटकारा मिल सकता है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 31, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.