---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Breakfast Tips: उबले अंडे से हो गए हैं बोर? ट्राय करें 3 आसान और हेल्दी अंडा रेसिपी, स्वाद और एनर्जी दोनों जबरदस्त

Protein-Rich Egg Recipes: सुबह के नाश्ते में अगर आप रोज उबले अंडे की सेम रेसिपी खा-खाकर बोर गो चुके हैं, तो हम आपको आपको 3 ऐसे नई रेसिपी बताएंगे, जिसका स्वाद भी बेहतरीन होगा और एनर्जी भी जबरदस्त मिलेगी.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 20, 2026 06:49
Healthy Breakfast Ideas
सुबह के लिए अंडे से बना ब्रेकफास्ट कैसे बनाएं?
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Egg Breakfast Tips: दिन की शुरुआत अगर सही और पौष्टिक नाश्ते से हो, तो पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है. हेल्दी ब्रेकफास्ट न सिर्फ शरीर को जरूरी पोषण देता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को भी एक्टिव रखता है. अंडा एक ऐसा फूड है जो प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, इसलिए फिटनेस और हेल्थ के लिए इसे बेस्ट माना जाता है. लेकिन सुबह ब्रेकफास्ट में रोज-रोज उबला अंडा खाने से स्वाद में बोरियत आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अंडे को थोड़ा नया ट्विस्ट दिया जाए, ताकि सेहत के साथ-साथ स्वाद भी बना रहे. इस स्टोरी में हम आपको 3 ऐसी आसान और हेल्दी एग डिशेज के बारे में बताएंगे, जो आपके ब्रेकफास्ट को खास बना देंगी.

यह भी पढ़ें: Solo Trip Lover के लिए भारत की 5 बेस्ट जगहें, जहां मिलेगा सुकून और नेचर का असली मजा

---विज्ञापन---

एग सैंडविच

अगर आप जल्दी में रहते हैं या कुछ हल्का लेकिन भरपेट खाना चाहते हैं, तो एग सैंडविच (Egg Sandwich) एक बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए उबले अंडे को हल्का मैश करें और उसमें नमक, काली मिर्च और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं. अब इसे मल्टीग्रेन ब्रेड में भरें और साथ में लेट्यूस, टमाटर या खीरे के स्लाइस डालें. यह सैंडविच न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भी होता है, जो आपको लंबे समय तक पेट फुल होने का एहसास कराता और एनर्जी भी देता है.

वेजिटेबल आमलेट

---विज्ञापन---

वेजिटेबल आमलेट (Vegetable Omelet) उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने नाश्ते में सब्जियां भी शामिल करना चाहते हैं. इस डिश को बनाने के लिए शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, पालक और मशरूम जैसी सब्जियों को बारीक काट लें. अब अंडों को अच्छे से फेंटकर इनमें सब्जियां और हल्के मसाले मिलाएं और बहुत कम तेल में धीमी आंच पर आमलेट बनाएं. यह डिश पोषण से भरपूर होती है और स्वाद में भी शानदार लगती है, जिससे ब्रेकफास्ट कभी बोरिंग नहीं लगता.

ओट्स एग आमलेट

अगर आप वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं या लंबे समय तक भूख से बचना चाहते हैं, तो ओट्स एग आमलेट (Oats Egg Omelet) जरूर ट्राय करें. ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और उसे अंडे के साथ फेंट लें. इसमें हल्का नमक और मनपसंद मसाले डालकर तवे पर कम तेल में सेंक लें. यह एक तरह का हेल्दी चीला बन जाता है, जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. स्वाद और सेहत का यह कॉम्बिनेशन आपके ब्रेकफास्ट को और भी बेहतर बना देगा.

यह भी पढ़ें: अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बनाएं एक्साइटिंग, इस तरह रिश्ते में बना रहेगा रोमांच और रोमांस

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 06:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.