---विज्ञापन---

Green Chili Tea: क्या आपने कभी ट्राई की है हरी मिर्च की चाय? नहीं! आज ही इस विधि से बनाकर पीएं

How to Make Green Chili Tea: हरी मिर्च एक हर्ब है जोकि स्वाद में तीखा होता है। इसको किसी भी खाने के स्वाद को तीखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मिर्च की मदद से बनी कई डिशेज जैसे- अचार या मिर्च फ्राई को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन क्या कभी आपने […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 1, 2022 19:44
Share :
Green Chili Tea
Green Chili Tea

How to Make Green Chili Tea: हरी मिर्च एक हर्ब है जोकि स्वाद में तीखा होता है। इसको किसी भी खाने के स्वाद को तीखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मिर्च की मदद से बनी कई डिशेज जैसे- अचार या मिर्च फ्राई को खूब पसंद किया जाता है।

लेकिन क्या कभी आपने हरी मिर्च की मदद से बनी गर्मागर्म चाय का मजा लिया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए हरी मिर्च की चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये चाय स्वाद में बहुत टेस्टी लगती है।

---विज्ञापन---

अगर आप तीखा पसंद करते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसको आप शाम की गर्मागर्म चाय के तौर पर झटपट बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं हरी मिर्च की चाय (How to Make Green Chili Tea) बनाने की रेसिपी-

हरी मिर्च की चाय बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • दूध 1 कप
  • पानी 1/2 कप
  • चाय की पत्ती 1 चम्मच
  • अदरक 1/2 इंच (पिसा हुआ)
  • हरी मिर्च 2 (कटी हुई)
  • चीनी 1 चम्मच

हरी मिर्च की चाय कैसे बनाएं? (How to Make Green Chili Tea)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी डालें।
  • फिर आप इसको धीमी आंच पर उबालने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें चाय की पत्ती, अदरक का टुकड़ा, कटी हुई हरी मिर्च डालें।
  • फिर आप इसको पकने के लिए धीमी आंच पर रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें दूध और चीनी डालकर करीब 2 मिनट तक उबाल लें।
  • अब आपकी टेस्टी हरी मिर्च की चाय बनकर तैयार हो चुकी है।
  • फिर आप इसको एक सर्विंग गिलास में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Nov 01, 2022 07:44 PM
संबंधित खबरें