Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज इस साल 26 अगस्त 2025 यानी आज के दिन मनाई जाएगी। यह दिन हर महिला के लिए काफी खास होता है। कई लोगों ने तो इस दिन के लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। हरतालिका तीज के दिन हर महिला अपने पति के लिए व्रत रखती है। साथ ही सजती-सवरती हैं। अगर आपने भी अपनी आउटफिट चुन ली है लेकिन अब तक चूड़ियां नहीं ली हैं तो आइए आपका काम हम आसान करते हैं। तो जानते हैं कुछ सुंदर और ट्रेंडिंग चूड़ियों के डिजाइन्स के बारे में जिन्हें आप अपनी शॉपिंग लिस्ट में ऐड कर सकती हैं। साथ ही अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
मोर डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो अपने लुक को और सुंदर टच देने के लिए मोर डिजाइन वाला चूड़ी सेट ले सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इस सेट को चूड़ी वाली दुकान से बनवा भी सकती हैं। यह डिजाइन बहुत ही लेटेस्ट है जो कि आपकी लहंगा या साड़ी पर काफी जचेगा।
लोटस डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप इस हरतालिका तीज पर पिंक और ग्रीन में साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो इस चूड़ी के पैटर्न को अपने लुक में ऐड कर सकती हैं। यह काफी सुंदर लगता है। साथ ही यह चूड़ियों के सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकती हैं।
ये भी पढे़ं- Hartalika Teej 2025: इस हरतालिका तीज ट्राई करें ये 4 ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन, सबकी नजरें रहेंगी आप पर
फ्लोरल डिजाइन
क्या आप भी वही पुराना चूड़ी का सेट पहन कर बोर हो चुकी हैं? साथ ही कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं? तो आप इस फ्लोरल चूड़ी की डिजाइन को अपना सकती हैं जो कि आपके लुक को और भी सुंदर बनाएगी।
हाथी डिजाइन
चूड़ियों पर अगर कोई हाथी, मोर डिजाइन हो तो बहुत ही सुंदर लगता है। आप चाहें तो इस फोटो की तरह कोई अच्छी सी चूड़ी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। जो कि आपके लुक को काफी ज्यादा इनहांस कर देगा।
नंग, मोती डिजाइन
नंग और मोती डिजाइन वाली चूड़ियां काफी ज्यादा सुंदर लगती हैं। इसके साथ ही लुक में चार चांद लगा देती हैं। आप चाहें तो इस तरह के चूड़ी डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। साथ ही अपने आउटफिट से मैच करवा सकती हैं।
ये भी पढे़ं- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज के दिन दुल्हन जैसा लुक कैसे पाएं? जानिए आसान तरीके