Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज इस साल 26 अगस्त 2025 यानि आज के दिन मनाई जाएगी। इस दिन हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है। इसके साथ ही माना जाता है कि तीज पर शादी का दुपट्टा रखना काफी ज्यादा शुभ होता है। हरतालिका तीज के लिए बहुत-सी महिलाओं ने शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। लेकिन अक्सर पूजा के समय दुपट्टा कैरी करना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है। दुपट्टे का पल्ला गिरने से पूजा में मन नहीं लग पाता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज पर आप साड़ी या सूट के साथ दुपट्टे को कैसे पिनअप कर सकती हैं।
फ्रंट प्लेट दुपट्टा
फ्रंट प्लेट दुपट्टा स्टाइल काफी सुंदर और क्लासी लगता है। इसमें आप दुपट्टे को सामने की ओर प्लीट्स करके ब्लाउज या कुर्ती के सेंटर में पिन से अटैच कर सकती हैं। यह स्टाइल पारंपरिक लुक तो देता ही है, साथ ही चलने-फिरने में भी आसान होता है।
सिंपल हेड पिनअप दुपट्टा
सिंपल हेड पिनअप बहुत ही सरल स्टाइल है। इसके लिए आप पहले अपनी साड़ी या सूट अच्छे से पहन लें और फिर दुपट्टे को सिर से पिन कर लें। यह लुक पूजा-पाठ या व्रत के समय में बहुत मददगार रहता है। आप चाहें तो इस तरह से दुपट्टे को पिन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज के दिन दुल्हन जैसा लुक कैसे पाएं? जानिए आसान तरीके
शोल्डर पिनअप
इस स्टाइल में दुपट्टे को एक कंधे पर रखकर पिन कर दिया जाता है। यह बहुत ही ग्रेसफुल और स्लीक लुक देता है, खासकर जब आप साड़ी या लहंगे के साथ हों। आप चाहें तो इस स्टाइल को भी अपना सकती हैं।
वेस्ट से टक-इन दुपट्टा
वेस्ट से टक-इन दुपट्टा एक बहुत ही आसान स्टाइल है। इसमें आप दुपट्टे के एक सिरे को कमर में टक कर सकती हैं और दूसरा सिरा कंधे या सिर पर रख सकती हैं। यह स्टाइल पारंपरिक और मॉडर्न का सुंदर मेल है, जो खास अवसरों के लिए एकदम बेस्ट है।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: इस हरतालिका तीज ट्राई करें ये 4 ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन, सबकी नजरें रहेंगी आप पर