---विज्ञापन---

Bridal Makeup : कैसे पाएं फ्लॉलेस ब्राइडल लुक, जाने नव बरार के टिप्स

एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बहुत ख़ास होता है। ब्राइडल मेकअप में ट्रेंड्स बहुत जल्दी बदलते हैं। कभी ग्लिटरी मेकअप तो कभी सिंपल। अब शादी तो एक ही बार होती है तो ऐसा मेकअप कीजिये जो हमेशा ही सुन्दर दिखें। अगर आप खुद अपनी शादी का मेकअप करना चाहते हैं तो मेकअप […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 2, 2022 11:59
Share :

एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बहुत ख़ास होता है। ब्राइडल मेकअप में ट्रेंड्स बहुत जल्दी बदलते हैं। कभी ग्लिटरी मेकअप तो कभी सिंपल। अब शादी तो एक ही बार होती है तो ऐसा मेकअप कीजिये जो हमेशा ही सुन्दर दिखें। अगर आप खुद अपनी शादी का मेकअप करना चाहते हैं तो मेकअप प्रोफेशनल नव ब्रार के टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। नव ब्रार का कहना है की नेचुरल लुकिंग मेकअप कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता और फिर आप अपनी शादी के फोटो एक बार थोड़ी ही न देखेंगे। मेकअप के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपकी त्वचा अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़्ड हो, मेकअप में क्रैक्स दिखें आप ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे। लॉन्ग लास्टिंग और क्वालिटी प्रोडक्ट यूज़ करें, आख़िर सारी नज़रें आप पर ही तो रहने वाली हैं।

अभी पढ़ें – गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को खिलाएं पौष्टिक ड्राई फ्रूट्स मोदक, जानें रेसिपी

---विज्ञापन---

फाउंडेशन मेकअप का बेस होता है

फाउंडेशन के साथ फ़िल्टर यूज़ करें जो आपकी स्किन को सटल लुक देगा। बेहतर कवरेज के लिए लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। एसपीएफ वाला फाउंडेशन यूज़ न करें, क्यूंकि दिन गुजरने के साथ उसका कलर बदलता है और इससे आपका लुक भी बदल सकता है, जो आपकी ड्रेस के साथ मैच नहीं करेगा, यह तो आप नहीं चाहेंगे ना।

---विज्ञापन---

परफेक्ट आई मेकअप आपको बेहतरीन लुक देता है

आईब्रो के लिए पेंसिल की जगह पाउडर लगाएं, इससे नेचुरल लुक मिलेगा, अगर ज़रुरत लगे तो पेंसिल से शार्प करें। अगर आप डुप्लीकेट लैशेस नहीं लगाना चाहती तो आई लाइनर लगाते समय उसे लैशेस के बीच में हल्का सा लगाएं, लैशेस गहरी दिखेंगी। आई शैडो लगाने के बाद अंडर आई मेकअप टचअप करना न भूलें। दुल्हन की आँखों के नीचे सूनापन नहीं लग्न चाहिए, तो लोअर लैश लाइन पर भी शेड लगाएं। आँखों के इनर कॉर्नर को हाईलाइट करना न भूलें। अगर आप चेहरे से पहले आई मेकअप कर रहे हैं तो आई प्राइमर यूज़ करें।

अपनी स्किन के अनुसार पाउडर लगाएं

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो पाउडर अच्छी तरह से लगाएं। ड्राय स्किन पर पाउडर की हल्की लेयर हो। यंगर लुकिंग स्किन पर ज़्यादा पाउडर लगता है। और मच्योर लुकिंग स्किन पर हमेशा कम पाउडर लगाया जाता है।

अभी पढ़ें – बची हुई रोटी से नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट और कुरकुरी रोटी बॉल्स, जानें रेसिपी

छोटे-छोटे टिप्स जो मेकअप के लिए ज़रूरी है

ब्लश से पहले टिंट यूज़ करें ताकि ब्लश पाउडर हल्का भी पड़ जाए तो पता न चले।
लिपस्टिक से पहले टिंट या लिप लाइनर होठों पर लगाएं, लिपस्टिक हल्की होने पर भी होठ खाली नहीं दिखेंगे।
गालों के हाईपॉइंट पर हाईलाइट करें, इतने फोटो क्लिक होने वाले हैं, तो अच्छा दिखेगा।
मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे करना बिलकुल भी न भूलें, मेकअप देर तक रहेगा।
अपने टचअप किट में ब्लॉटिंग पेपर्स रखें।
मेकअप के साथ अंदरूनी खूबसूरती पय भी ध्यान दें, तो अच्छे से खाएं, खूब पानी पिए और अच्छी नींद लें।
ज़रूरी नहीं है कि दुल्हन का मेकअप शाइनिंग हो, मैट लुक काफी खूबसूरत दिखा है और नेचुरल भी।

ध्यान रखें शादी से पहले एक बार मेकअप की प्रैक्टिस ज़रूर करें ताकि शादी वाले दिन कोई गड़बड़ न हो। कम से कम कुछ हफ़्तों पहले से ही प्रैक्टिस शुरू करें, एक बार में पेरफ़ेक्शन शायद न मिले, 5-6 बार भी आप प्रैक्टिस कर सकती हैं, कोई आपको जज नहीं करेगा। बस मेकअप करते समय अपनी शादी कि ड्रेस, हेयर कलर और स्टाइल और सबसे इम्पोर्टेन्ट अपनी पर्सनल स्टाइल को ज़रूर ध्यान में रखें। तो अपनी चिन्ताओं को छोड़िये और नव ब्रार पर भरोसा रखिये।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 01, 2022 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें