Bigg Boss 17 Finalist Ankita Lokhande Net Worth and Lifestyle: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों Bigg Boss 17 के फिनाले को लेकर सर्खियों में हैं। BB-17 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे भी शामिल हैं। अंकिता टीवी इंडस्ट्री का काफी बड़ा चेहरा हैं, इसलिए उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। वैसे Bigg Boss के घर में उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। खैर अब वह शो की फाइनलिस्ट हैं तो आइए उनकी लाइफ स्टाइल और नेट वर्थ के बारे में जानते हैं…
I just search on google Winner of BiggBoss 17 .. & it’s shows #AnkitaLokhande ✌️✌️✌️🤞🧿#MunawarFaruqui
#AbhishekKumar #MannaraChopra #BiggBoss17 #BB17 pic.twitter.com/6R6WKGhbNV---विज्ञापन---— Neeru (@NSid_1212) January 28, 2024
अंकिता लोखंडे का करियर
अंकिता लोखंडे टीवी का काफी फेमस और जाना माना चेहरा हैं। उनका जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में एक मराठी परिवार में हुआ। एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से टीवी की दुनिया में उन्होंने कदम रखा था। इस शो से उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली। फिर साल 2019 में उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
#AnkitaLokhande and #VickyJain to perform together at #BiggBoss17Finale tonight. Are you excited?#BiggBoss17 #BB17 #SiddharthKannan #SidK pic.twitter.com/hnjuoVvwHk
— Siddharth Kannan (@sidkannan) January 28, 2024
अंकिता की नेटवर्थ
अंकिता का करियर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक काफी अच्छा है। इसलिए उनकी नेटवर्थ भी काफी अच्छी है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। अंकिता काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। शादी से पहले अंकिता मुंबई में अपने परिवार के साथ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती थी। वहीं शादी के बाद पति विक्की जैन के साथ मुंबई में 8 BHK का अपार्टमेंट में रहती हैं। अंकिता लोखंडे टीवी के साथ-साथ Ads और सोशल मीडिया से भी कमाई करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता यूट्यूब से हर साल करीब 24-36 लाख रुपये कमाती हैं। वहीं इंस्टाग्राम से वह करीब 20-30 लाख रुपये हर साल कमाती हैं।
यह भी पढ़ें: आलीशान घर, लग्जरी कारें…Bigg Boss 17 के फाइनलिस्ट Munawar Faruqui की नेटवर्थ और लाइफ स्टाइल
अंकिता की कार कलेक्शन
कई लोगों को यह नहीं पता है कि अंकिता के पास महंगी कारों का एक शानदार कलेक्शन है, जिसमें Porsche 718 boxster (1.52 करोड़ रुपये), Jaguar XF (76 लाख रुपये), Mercedes-Benz V-Class (71.05 लाख रुपये) और Mercedes V220D (81.90 लाख रुपये) शामिल हैं।