---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं ये ड्रिंक, बनती हैं बस इन 4 चीजों से, जाने बनाने का तरीका

Amla Kanji Recipe: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि कांजी पीने के बहुत ही शौकीन होते हैं. इसके साथ ही बहुत से तो ऐसे हैं जो कि काजी को घर पर ही रेडी कर लेते हैं और रोजाना इसका सेवन करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं घर पर ही आसानी से कांजी बनाने की रेसिपी के बारे में. जिसे आप रोजाना पी सकते हैं साथ ही अपने गट हेल्थ को भी इसके फायदे पहुंचा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 10:34
Amla Kanji Recipe
घर पर बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक आमला कांजी. Image Source Social Media

Homemade Kanji Recipe: कांजी भारत की पारंपरिक और बहुत ही सेहतमंद ड्रिंक है, जिसे खासकर सर्दियों के मौसम में पिया जाता है. यह न केवल स्वाद में खट्टी-तीखी होती है, बल्कि यह प्रोबायोटिक्स से भी काफी ज्यादा भरपूर होती है जो हमारे पाचन को मजबूत बनाती है. ऐसे तो बहुत सी चीजें कांजी में डाली जाती है लेकिन अगर आप चाहें तो आसानी से आमला और मसालों से इस ड्रिंक को बना सकते हैं जो कि आपके शरीर को डिटॉक्स करती है और गट हेल्थ यानी पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है. बहुत से लोग इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर लेते हैं और रोजाना इसका सेवन करते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर कांजी बनाने की आसान रेसिपी और इसके फायदे के बारे में.

आमला कांजी रेसिपी | Amla Kanji Recipe

सामग्री

  • आंवला – 8-10
  • सरसों का पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • सेंधा नमक या काला नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • पानी – 1 लीटर
  • हींग – एक चुटकी
  • काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटा चम्मच

ये भी पढ़ें- Methi Pulao Recipe: बालों से लेकर सेहत तक के लिए बेस्ट है ये मेथी पुलाव, एक बार जरूर करें ट्राई

---विज्ञापन---

इस तरह बनाएं आमला कांजी

आंवलों को अच्छी तरह धो लें. एक पैन में पानी उबालें और उसमें आंवले डालें. करीब 5–7 मिनट तक उबालें जब तक वे थोड़ा नरम न हो जाएं. जैसे ही आमला उबल जाए आप गैस को बंद कर दें और आंवलों को ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद आंवलों के बीज निकाल दें और उन्हें हल्का-हल्का तोड़ लें. आप चाहें तो इन्हें हल्का मसल भी सकते हैं ताकि फ्लेवर अच्छे से पानी में घुल जाए. एक साफ ग्लास जार या मटके में 1 लीटर पानी डालें. फिर उसमें सरसों पाउडर, हींग, लाल मिर्च, काली मिर्च, और नमक डालें. अच्छे से मिक्स करें ताकि सारा मसाला पानी में घुल जाए. अब उबले और तोड़े हुए आंवले इस पानी में डाल दें. जार को ढक्कन या मलमल के कपड़े से ढक दें. इसे 2–3 दिन तक धूप में या गर्म जगह पर फर्मेंट होने दें. कांजी फर्मेंट हो जाए तो आप हर दिन इसे एक बार चला लें ताकि ऊपर का हिस्सा नीचे हो जाए. जब पानी का स्वाद हल्का खट्टा और तीखा हो जाए, तब कांजी तैयार है. इसे छानकर फ्रिज में रखें और ठंडा परोसें. आप ज्यादा न पी पाएं तो रोजाना एक शौट जरूर पिएं. इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा. साथ ही आपके गट हेल्थ के लिए भी काफी बेस्ट साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Healthy Laddu Recipe: हार्मोनल इंबैलेंस को ठीक करेंगे ये लड्डू, घर पर इस तरह बनाकर खाना कर दीजिए शुरू

---विज्ञापन---
First published on: Nov 07, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.