Home Remedies Save From Viral:बदलते मौसम के साथ हेल्थ से जुड़ी काफी समस्याएं बढ़ती है। सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग वायरल इंफेक्शन और फ्लू की समस्या से परेशान रहते हैं। जब वायरल फ्लू की बात आती है, तो आराम से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है। इसके साथ ही कुछ होम रेमेडी का यूज भी इसमें काफी काम आते है और इनकी मदद से इन प्रॉब्लम से बचा जा सकता है तो आइए कुछ रेमेडी के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से वायरल से बचा जा सकता है।
वायरल में हल्दी का इस्तेमाल
वायरल में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग पुराने समय से ही कई बीमारियों से बचने के लिए औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी वायरल इंफेक्शन से बचने में मदद करते है और साथ ही इनमें करक्यूमिन के गुण पाए जाते है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसका सेवन करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इन वायरल से बचा जा सकता है।
वायरल में अदरक के फायदे
अदरक का यूज ज्यादातर फ्लू और वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए किया जाता है। इसके लिए अदरक के पेस्ट में शहद मिलाकर खाएं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल के साथ एंटी-वायरल गुण पाए जाते है। इनकी मदद से सर्दी-खांसी ठीक हो जाती है।खांसी-जुकाम (Cough-Cold) से छुटकारा पाने के लिए अदरक का काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है। इसका काढ़ा बनाने के लिए सेंधा नमक,तुलसी के पत्ते, सूखा अदरक का पाउडर,काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है।
वायरल में धनिया की चाय का इस्तेमाल
धनिया की चाय एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, इसलिए अगर आप इस चाय का सेवन करते हैं तो वायरल इंफेक्शन से बच सकते है। इसके अलावा, यह इन्फ्यूज्ड ड्रिंक मेटाबॉलिक दर में सुधार करने में भी मदद करता है, जो वजन घटाने को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसका सेवन करने से आप वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षित रह सकते हैं। धनिया की चाय बनाने के लिए आधा कप दूध और थोड़ा शहद डालें। इसे ठंडा होने दें, और इसे पी लें। वायरल लक्षण को कम करने में धनिया की चाय पीना फायदेमंद होता है।