Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे एक प्रेस कांफ्रेस करने जा रहे हैं। इसमें बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है। 17 सितंबर से जम्मू में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू हो गई है। लैंडस्लाइड के चलते यात्रा पिछले 22 दिनों से बंद थी।
वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में जमकर लात घूसे चले। आरोप है कि हाई कोर्ट परिसर में तलवारें भी लहराई गईं और वकीलों पर भी हमला किया गया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दो वकीलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले वोट चोरी पर प्रेस कांफ्रेस की थी। अब चुनाव आयोग ने पूरे देश में वोटर लिस्ट रिवीजन का आदेश जारी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी इस पर भी बात सकते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी बिहार चुनाव के लिए कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
---विज्ञापन---
आज की ताजा खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…
---विज्ञापन---