Karnataka: कर्नाटक में सोप एंड डिटरजेंट कॉन्ट्रैक्ट स्कैम के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को मंगलवार को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। इस दौरान उनके गृह जनपद दावणगेरे में एक नायक की तरह स्वागत हुआ।
बता दें कि 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय चार अन्य लोगों के साथ उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से विधायक पांच दिनों लापता हो गए थे।
खुली कार में सवार होकर निकले विधायक
मंगलवार को विधायक के स्वागत में भीड़ जुट गई। सन रूफ वाली कार में सवार विधायक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
मैं बरामद रुपए का हिसाब दूंगा
उन्होंने कहा कि मैंने केएसडीएल के अध्यक्ष के रूप में कोई अवैध लेनदेन नहीं किया है। हमने अपने मूंगफली के बागान और कोल्हू के पैसे घर पर ही रख लिए थे। यह पैसा लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान बरामद हुआ था। मेरे पास उस पैसे का एक दस्तावेज है और मैं इसे दूंगा।
यह भी पढ़ें: एनआईए ने केरल से पीएफआई के पूर्व राज्य सचिव को किया गिरफ्तार, PFI पर बैन के बाद से था फरार
The five accused arrested today have been found to be actively involved in PFI’s criminal conspiracy to move and channelise illicit funds procured from outside India for distribution among PFI leaders and cadres: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) March 7, 2023
#WATCH | Davanagere, Karnataka: Channagiri MLA Madal Virupakshappa was welcomed by BJP workers as he was granted interim anticipatory bail by Karnataka HC.
He was absconding for 5 days after his son was arrested along with 4 others while taking a bribe of Rs 40 lakhs. pic.twitter.com/loL3MI8n71
— ANI (@ANI) March 7, 2023
लोकायुक्त पुलिस ने विधायक को बनाया है मुख्य आरोपी
दरअसल, मदल का बेटा प्रशांत जल बोर्ड में चीफ अकाउंटेंट था। अभी वह स्टेट अकाउंट डिपार्टमेंट में जॉइंट कंट्रोलर है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत को 40 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया थ। उसके घर पर रेड हुई तो पुलिस को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला था।
बेटे की गिरफ्तारी के बाद विधायक ने केएसडीएल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी विधायक को बनाया है। जबकि उनका बेटा दूसरा आरोपी है।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि प्रधान मंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना। आपके मुँह से अच्छा नहीं लगता।
प्रधान मंत्री जी,
मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। आपकी पार्टी के MLA के यहाँ इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं?
अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना। आपके मुँह से अच्छा नहीं लगता। https://t.co/dZtU5krIXl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 7, 2023
मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई
लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने तीन मार्च को विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्हें 40 लाख रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया था। वहीं, मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पकड़ा था। उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 10 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें