---विज्ञापन---

TB के इलाज में कारगर साबित होगा WHO का यह टूल, जानें क्या है और कैसे फायदा पहुंचाएगा?

 Release Of Screentb A Web Based Tool To Help Countries इस उपकरण को टीबी के कारण खतरे की आशंका वाले समूहों की जांच में प्राथमिकता देने के साथ अलग अलग देशों के अनुरूप स्क्रीनिंग और रोकथाम करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 21, 2023 13:20
Share :

 Release Of Screentb A Web Based Tool To Help Countries: टीबी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया की राह और आसान होने वाली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने वेब आधारित उपकरण स्क्रीनटीबी को सफलता पूर्वक जांचने के बाद इसे जारी किया है। इस उपकरण को टीबी के कारण खतरे की आशंका वाले समूहों की जांच में प्राथमिकता देने के साथ अलग अलग देशों के अनुरूप स्क्रीनिंग और रोकथाम करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्क्रीनटीबी डब्ल्यूएचओ की नवीनतम वैश्विक टीबी रिपोर्ट और अन्य अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस के आंकड़ों के साथ- साथ प्रकाशित रिपोर्ट के आंकड़ों का उपयोग करता है ताकि टीबी के खतरों को कम किया जा सके। इसके अलावा स्क्रीनिंग और क्लीनिकल उपकरणों की सटीकता के आधार पर अलग-अलग देशों को अनुमान के आधार आधारित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सके।

परिणामों का लगाता है अनुमान

डब्ल्यूएचओ के अनुसार स्क्रीनटीबी उपयोगकर्ता देश के लिए यह कई महत्वपूर्ण परिणामों का अनुमान भी लगाता है। खतरे के समूह वाले देशों में जांच के लिए यह आसानी से उपलब्ध होगा। उपकरण स्क्रीनिंग के आंकड़ों के परिणामों की तुलना भी करता है।

निशुल्क होगा स्क्रीनटीबी

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि स्क्रीनटीबी सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। धीरे- धीरे इसे सरकारी के साथ अन्य चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। टीबी से छुटकारा पाने के लिए इसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया था कि 2027 तक विभिन्न देशों में 4.5 करोड़ लोगों की जांच कर टीबी रोगियों का पता लगाया जाएगा। इसके लिए स्क्रीनिंग और सक्रिय मरीजों की जांच जैसी गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पड़ेगी।

टीबी को खत्म करने में होगा उपयोगी

डब्ल्यूएचओ के वैश्विक टीबी कार्यक्रम के निदेशक डॉ.  कासेवा ने कहा कि पोर्टेबल डिजिटल एक्स रे के तौर तरीकों और कंप्यूटर एडेड डिटेक्शन  सॉफ्टवेयर जैसी नवीन तकनीकों ने हाल के वर्षों में स्क्रीनिंग के कार्य की पहुंच और क्षमता का काफी विस्तार किया है। स्क्रीनटीबी दुनिया भर में टीबी को समाप्त करने के लिए आवश्यक महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 21, 2023 12:43 PM
संबंधित खबरें