---विज्ञापन---

तेजी से फैल रही है पेट की बीमारी, किन लोगों को खतरा और कैसे करें बचाव

Stomach Flu Risk And Symptoms: दिल्ली में इन दिनों पेट से जुड़ी बीमारी स्टमक फ्लू के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। क्या है ये बीमारी और कैसे पहचानें इसके लक्षण और कारण के साथ-साथ बचाव के लिए क्या करें, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 28, 2024 16:06
Share :
stomach flu risk
पेट का संक्रमण Image Credit: Freepik

Stomach Flu Risk And Symptoms: क्या आपके पेट में पानी-पानी हो रहा है? बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है और कभी-कभी सिरदर्द भी होता है? दरअसल,  मौसम के बदलाव के साथ-साथ दिल्ली में पेट का संक्रमण यानी की स्टमक फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। यह एक तरह का आंतों का संक्रमण है, जिसमें लूज मोशन, पेट में ऐंठन, मतली या वॉमिटिंग और कभी-कभी बुखार के लक्षण होते हैं।

इसे वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) के रूप में भी जाना जाता है। यह आमतौर पर अलग-अलग वायरस, जैसे- नोरोवायरस, रोटावायरस और एंटरोवायरस के कारण होता है। ये वायरस ज्यादा संक्रामक होते हैं और कंटामिनटेड फूड या पानी, किसी संक्रमित के पास जाने से या साफ-सफाई न होने से आसानी से फैल सकते हैं।

---विज्ञापन---

अगर आप हेल्दी हैं, तो आप बिना किसी समस्या के ठीक हो जाएंगे, लेकिन शिशुओं, बड़े-बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए वायरल घातक हो सकता है। डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में जोखिम अधिक होता है।

पेट फ्लू के लक्षण

  • पानी जैसा लूज मोशन होना
  • मतली या उल्टी
  • पेट में ऐंठन और दर्द
  • कभी-कभी मांसपेशियों में दर्द या सिरदर्द
  • बुखार

वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस के लक्षण आपके संक्रमित होने के 1-3 दिनों के अंदर दिख सकते हैं और हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। ये लक्षण आमतौर पर एक या दो दिन तक रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये 14 दिनों तक भी रह सकते हैं।

---विज्ञापन---

पेट फ्लू के कारण

पेट फ्लू का आम कारण दूषित भोजन या पानी खाना या पीना है। ऐसे अलग-अलग वायरस है, जो पेट फ्लू का कारण बन सकते हैं, उनमें से कुछ हैं-

नोरोवायरस (Norovirus)

यह दुनिया भर में दूषित खाना खाने से ये बीमारी का सबसे आम कारण है। नोरोवायरस संक्रमण परिवारों और समुदायों में फैल सकता है।

रोटावायरस (Rotaviruses ) 

यह बच्चों में वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस का सबसे आम कारण है, जो आमतौर पर तब संक्रमित होते हैं जब वे अपनी उंगलियों या वायरस से दूषित अन्य वस्तुओं को अपने मुंह में डालते हैं।  छोटे बच्चों में संक्रमण सबसे गंभीर होता है। रोटावायरस से संक्रमित एडल्ट्स में लक्षण नहीं दिखते हैं, लेकिन फिर भी बीमारी फैल सकती है।

कैसे करें रोकथाम

  • हाथों को पानी से अच्छे तरह वॉश करें।
  • दूषित भोजन और पानी से बचें।
  • खाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्छे से वॉश करें।
  • सीफूड को खाने से पहले अच्छी तरह पकाएं।

ये भी पढ़ें- Covid से ज्यादा खतरनाक ये 7 वायरस

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 28, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें