---विज्ञापन---

हेल्थ

रात में ऐसा क्या खाएं कि सुबह पेट साफ हो जाए? डॉक्टर ने कहा मां के ये नुस्खे कब्ज से दिलाएंगे राहत

Kabj Ka Ilaj: अगर आप भी अक्सर कब्ज से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए कब्ज को दूर करने के लिए डॉक्टर की क्या सलाह है. डॉक्टर ने बताया क्या खाने पर मलत्याग करने में होगी आसानी.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 15, 2025 14:54
Constipation Home Remedies
तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय?

Kabj Ke Gharelu Upay: कई-कई दिनों तक मलत्याग ना कर पाना या जब भी मलत्याग करने बैठें तब पेट में दर्द होने का मतलब है कब्ज हो जाना. कब्ज (Constipation) होने पर व्यक्ति टॉयलेट में देर तक जोर लगाता है तब भी सही तरह से मलत्याग नहीं कर पाता है. इससे कई बार बवासीर (Piles) जैसी गंभीर समस्या भी हो जाती है. वहीं, कब्ज पेट खराब होने और आंतों में मल के जमने की वजह बनता है. इससे दिनभर पेट भारी लगता है और असहजता होती है सो अलग. ऐसे में डॉ. अंशुमन कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करके बताया है कि कब्ज को दूर करने में कौन से घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं.

कब्ज को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे | Constipation Home Remedies

GI सर्जन और ओबेसिटी एक्सपर्ट डॉ. अंशुमन कौशल का कहना है कि आपका शरीर एक फैक्ट्री की तरह होता है. इसमें खाना जाता है, प्रोसेस होता है, वेस्ट बनता है और वो बाहर आ जाता है. लेकिन, जब आप चपाती के बजाय चिप्स खाने लगते हैं, मैदा जैसे पास्ता और जंक फूड खाते हैं और पानी की जगह पर कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं तो आंतें आलसी होने लगती हैं. बड़ी आंत का काम है रिदमिक मसल बेस से शरीर की गंदगी को बाहर धकेलना. जब आप फाइबर नहीं खाते और बहुत देर तक बस बैठे रहते हैं तो आंतें धीमी पड़ जाती हैं. इससे आंतें पानी को ज्यादा सोखती हैं और स्टूल (Stool) यानी मल कड़ा और मोटा होता जाता है.

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने बताया कि इस कब्ज से छुटकारा दिलाने में मां के नुस्खे काम आ सकते हैं. रात में एक केला खाएं, फाइबर से भरपूर कोई फूड खाएं, इसबगोल खा सकते हैं या सुबह उठते ही गर्म पानी पिएं. ये नुस्खे कब्ज पर कमाल का काम करते हैं. फाइबर पानी को स्पॉन्ज की तरह सोखता है और मल मुलायम होने लगता है. इससे आंतों को अपना काम सही तरह से करने में मदद मिलती है.

क्रोनिक कब्ज से क्या होता है

---विज्ञापन---

क्रोनिक कब्ज (Chronic Constipation) यानी हमेशा से चली आ रही कब्ज या पुरानी कब्ज से रेक्टम यानी मलाशय खिंच सकता है. इससे रेक्टम के पास दानेदार गांठें होने लगती हैं, इससे बवासीर हो सकता है या हर्निया हो सकता है. डॉक्टर कहते हैं कि अगर आप शरीर का ध्यान नहीं रखेंगे और लगातार बाहर का खाते रहेंगे तो उससे कब्ज की परेशानी हो सकती है. इसीलिए घर का बना हुआ ज्यादा से ज्यादा खाएं और कब्ज से बचे रहें.

यह भी पढ़ें- फेफड़ों में पानी कैसे भरता है और फेफड़े में पानी भरने के क्या लक्षण होते हैं, जानिए यहां

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 15, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.