---विज्ञापन---

हार्ट अटैक और कैंसर का ‘रामबाण’ इलाज, कंटीली झाड़ियों में उगने वाला ‘फल’, सिर्फ 4 महीने मिलता

Bhungadi Fruit Benefits: देश में कैंसर और हार्ट अटैक से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं। कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों को सही करने में ये फल काफी कारगर है। आइए जान लेते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 18, 2023 16:40
Share :
anti cancer fruits and vegetables,10 foods that kill cancer stem cells,what are the top 10 cancer-fighting foods cancer foods to avoid,what fruits should cancer patients avoid,what is the number 1 cancer-fighting food,fruits for cancer patient
Image Credit: Freepik

Bhungadi Fruit Benefits: कई सारे फल ऐसे होते हैं जो सिर्फ राजस्थान में उगते हैं और इनकी डिमांड लोगों के बीच काफी रहती है। भूंगड़ी फल की काफी डिमांड रहती है और ये बाजार में काफी महंगी बेची जाती है। यह बेर ज्यादातर बीकानेर और इसके आसपास के इलाकों में काफी बड़ी तादाद में उगती है। देसी हो चाहे विदेशी लोग इसे बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं। हम बात कर रहे है भूंगड़ी फल, जो कांटेदार पेड़ पर उगता है। इस फल से कई तरह की चीजें बनती है, इनसे खट्टाई और मिर्च भी बनाई जाती है।

आपको बता दें, राजस्थान में झाड़ियां काफी ज्यादा होती हैं। लेकिन यहां पर कुछ ऐसी भी झाड़ियां हैं, जो सिर्फ राजस्थान में ही पाई जाती हैं और इन झाड़ियां में उगने वाले फल को भूंगड़ी फल के नाम से जानते हैं। इस फल को खाने से सेहत पर काफी अच्छा असर पड़ता है। इन दिनों सूखे बेर मिल रहे हैं और इन बेर को खाने से कई बीमारियों पर रोकथाम की जा सकती है। क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन मिलते हैं। आमतौर पर इस फल का सीजन 4 महीने तक रहता है। यह सूखा बेर खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- मौसम बदल रहा है, आदतें बदलें…इंतजार में हैं 5 बीमारियां

भूंगड़ी फल काफी ज्यादा डिमांड में रहता है। अभी दिवाली के आस-पास इसका सीजन शुरू होगा और इसका टेस्ट दोगुना हो जाता है। ये फल काफी मीठे होते हैं।

---विज्ञापन---

इसके फायदे

बेर को खाने से सेहत को कई तरह से फायदे मिलते हैं, इसमें मिलने वाला विटामिन शरीर की हड्डियों को मजबूत करने में, वजन कम करने, कैंसर को रोकने में कारगर, हार्ट अटैक को रोकने में, तनाव को कम करने और दिमाग की एकाग्रता बढ़ाने का काम करता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 18, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें