---विज्ञापन---

Sri Lanka crisis :  पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर छोड़, अब यहां जा रहे..

सिंगापुर: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार को सिंगापुर छोड़ दिया समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार शहर-राज्य के आव्रजन कार्यालय ने कहा उनकी सामाजिक यात्रा पास समाप्त होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने सिंगापुर छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार मालदीव के बाद अब थाईलैंड राजपक्षे का दूसरा दक्षिण पूर्व एशियाई देश हो […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 11, 2022 16:55
Share :

सिंगापुर: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार को सिंगापुर छोड़ दिया समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार शहर-राज्य के आव्रजन कार्यालय ने कहा उनकी सामाजिक यात्रा पास समाप्त होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने सिंगापुर छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार मालदीव के बाद अब थाईलैंड राजपक्षे का दूसरा दक्षिण पूर्व एशियाई देश हो सकता है जहां वह श्रीलंका से भागने के बाद अस्थायी आश्रय लेंगे।

---विज्ञापन---

90 दिन रुक सकते हैं थाईलैंड

इससे पहले थाईलैंड ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे द्वारा देश में शरण मांगने की खबरों पर कहा था कि वह आने के लिए कहा रहें हैं लेकिन वह शरण लेने की मांग नहीं कर रहे। आगे थाईलैंड के प्रवक्ता ने कहा था कि वैसे राजनयिक पासपोर्ट पर राजपक्षे के प्रवेश में कोई समस्या नहीं है। वह राजनयिक के तौर पर 90 दिनों तक रह सकते हैं।

इस्तीफा दिया था

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति को पिछले महीने मालदीव से सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर 14 दिनों का यात्रा पास जारी किया गया था । उन्हें वहां दो सप्ताह तक रहने की अनुमति दी गई थी। श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने 15 जुलाई को राजपक्षे के आधिकारिक इस्तीफे की घोषणा की थी। गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने 21 जुलाई को संसद में मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या के समक्ष श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 11, 2022 04:55 PM
संबंधित खबरें