---विज्ञापन---

CWG 2022 Live Update: कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, 4 मेडल पक्के

CWG 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के इवेंट्स का आज 8वां दिन है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड सहित 20 मेडल जीते हैं। आज कुश्ती में भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फाइनल में पहुंचकर भारतीय पहलवानों ने 4 मेडल पक्के कर लिए हैं। BAJRANG IN THE FINALS!@BajrangPunia enters […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 6, 2022 13:05
Share :

CWG 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के इवेंट्स का आज 8वां दिन है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड सहित 20 मेडल जीते हैं। आज कुश्ती में भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फाइनल में पहुंचकर भारतीय पहलवानों ने 4 मेडल पक्के कर लिए हैं।

और पढ़िएCWG 2022: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले Semi Final मैच का समय बदला, जानें

दीपक पुनिया भी फाइनल में

भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराकर फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज राम पर 10-0 से जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया।

साक्षी मलिक भी फाइनल में

भारतीय पहलवान साक्षी मलिक भी फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कैमरून के एटेन नोगोले पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ 62 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।

और पढ़िएCWG 2022 , 6 August Schedule: विनेश फोगाट और रवि दहिया करेंगे दंगल, निकहत जरीन अपने मुक्के से करेंगी दंग, देखें शेड्यूल

अंशु मलिक ने भी मेडल किया पक्का

भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटेज पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ उन्होंने भारत का मेडल पक्का कर लिया है।

बैडमिंटन
पीवी सिंधु ने महिला एकल- राउंड ऑफ 16 में के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने युगांडा की हुसीना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई।

और पढ़िएCWG 2022: करोड़ों उम्मीदों पर ‘खरे उतरे’ पहलवान, बजरंग-दीपक-साक्षी ने दिलाया गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज भी आए

लेस्टेस्ट अपडेट…

पहलवान दीपक पुनिया 86 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सिएरा लियोन के शेकू कासेगबामा को हराकर सेमीफाइन में जगह पक्की है। 86 KG फ्रीस्टाइल में उन्होंने शेकू कससेगबामा 10-0 से मात दी।

साक्षी मलिक, अंशू मलिक और बजरंग पूनिया सेमीफाइन में….

साक्षी मलिक भी अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने 62 KG फ्रीस्टाइल में इंग्लैंड की कैस्ले बर्न्स को 10-0 से हराया. वहीं अंशु मलिक भी सेमीफाइनल पहुंची गई हैं। 57 KG फ्रीस्टाइल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में ही हरा दिया। अंशु ने यह मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया। वहीं
पहलवान बजरंग पुनिया ने मॉरीशस के जीन गुइलियाने जोरिस बंदो को हराकर फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

और पढ़िएCWG 2022: सेमीफाइनल में दिनदहाड़े ‘बेईमानी’, शूटआउट में बवाल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना

सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया

पहलवान बजरंग पुनिया ने मॉरीशस के जीन गुइलियाने जोरिस बंदो को हराकर फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

मोहित ग्रेवाल भी सेमीफाइनल में

रेसलर मोहित ग्रेवाल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने साइप्रस के एलेक्सियोस कौस्लीडिस को हराकर 125 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

कुश्ती के सेमीफाइन में साक्षी मलिक

साक्षी मलिक ने इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराकर महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

और पढ़िएCWG 2022: इंडियन रेसलर्स के दंगल से दहली दुनिया, बर्मिंघम में लहराया तिरंगा

सेमीफाइनल में पहुंचीं अंशु मलिक

पहलवान अंशु मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को 10-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंशु ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक मिनट के अंदर ही हरा दिया।

बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने जीता मैच

बैडमिंटन के पुरुष एकल मैच में भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच जीत लिया है। किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

थोड़ी देर से साक्षी मलिक भी मैट पर नजर आएंगी। साक्षी के बाद मोहित और अंशु दांव पेंच दिखाएंगे। भारतीय फैंस की नजरें पीवी सिंधु पर भी होगी। जो आज शाम 6:10 बजे प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। रात 12:25 बजे भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

और पढ़िएPKL 2022: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 के लिए ऑक्शन आज, यहां देख सकेंगे लाइव

बर्मिंघम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिक्यूरिटी अलर्ट के बाद रेसलिंग के मुकाबलों को रोक दिया गया है। स्टेडियम को भी खाली कराया गया है। सुरक्षा अलर्ट की वजह अभी साफ नहीं हुई है।

दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वेट कैटेगरी में न्यूजीलैंड के ऑक्सम हैम को टेक्निकल सुपरियोरिटी के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

और पढ़िएCWG 2022: नीरज चोपड़ा के नहीं खेलने से दुखी हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम, बोले- ‘वह मेरा भाई है’

बजरंग पूनिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

अनुभवी पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में जीत से शुरुआत की है। बजरंग ने लोए बिंघम को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, बजरंग को जीत बॉय फॉल मिली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत अभी सातवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ 20वें स्थान पर है।

आज 6 मेडल के इवेंट

आज यानी 8 अगस्त को कुश्ती के 6 मेडल इवेंट होने हैं। यहां पिछले गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया हमें एक बार फिर गोल्ड दिला सकते हैं। भारत आज कुश्ती खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर पर मेडल टैली में ऊपर आ सकता है।

7 भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में

गेम्स की बात की जाए, तो अब तक 7 भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। यानी इनके मेडल पक्के हो चुके हैं। सागर अहलावत, अमित पंघाल जैसमीन और रोहित टोकस ने गुरुवार को अपने-अपने कैटेगरी में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

टॉप पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार

मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। उसने सबसे अधिक 132 मेडल अपने नाम किए हैं। इसमें 51 गोल्ड शामिल हैं। वहीं मेजबान इंग्लैंड 42 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर है। कनाडा 17 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2022 07:53 PM
संबंधित खबरें