---विज्ञापन---

Nokia Magic Max 2023 जल्द होने वाला है लॉन्च, इतनी कीमत के साथ आ सकता है फोन

Nokia Magic Max 2023 Launch Date: नोकिया काफी सालों से लोगों के बीच एक भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है। हालांकि, बीच में कहीं न कहीं नोकिया गायब सा हो गया था, लेकिन अब कंपनी फिर से धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपने पैर पसार रही है। सिर्फ फीचर फोन ही नहीं कंपनी के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 22, 2024 22:22
Share :
nokia magic max 2023 release date, price, nokia magic max 2023, nokia magic max 2023 launch date in india, nokia magic max 2023 5g, nokia magic max 2023 amazon, nokia magic max 5g price in india, nokia magic max 5g 2023 price,

Nokia Magic Max 2023 Launch Date: नोकिया काफी सालों से लोगों के बीच एक भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है। हालांकि, बीच में कहीं न कहीं नोकिया गायब सा हो गया था, लेकिन अब कंपनी फिर से धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपने पैर पसार रही है। सिर्फ फीचर फोन ही नहीं कंपनी के स्मार्टफोन भी मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आ रहे हैं।

अगर आप 30 से 40 हजार के बजट में फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ ही महीनों में नोकिया का नया फोन आ रहा है। कंपनी अपने दमदार फोन- मैजिक मैक्स 2023 को भारत में जल्दी लॉन्च करने वाली है। फोन पेश होने से पहले ही कई अफवाहों से घिर चुका है। इससे नोकिया मैजिक मैक्स 2023 की कीमत और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Nokia Magic Max Launch Date Price in India 

नोकिया का दमदार फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। बताया जा रहा है कि भारत में नोकिया मैजिक मैक्स अगस्त 24, 2023 को लॉन्च हो सकता है। इसका वेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 32,990 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Airtel दे रहा है 1 महीने की वैधता वाला सस्ता रिचार्ज प्लान! जानें बेनिफिट्स

---विज्ञापन---

Nokia Magic Max 2023 Specifications

नोकिया मैजिक मैक्स 6.9 में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की बनावट नजर आएगी। फोन 12GB रैम विकल्प और 256GB और 512GB के दो आंतरिक स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है। मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम और CPU की बात करें तो इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है।

Nokia Magic Max 2023 का बैटरी और कैमरा

नोकिया मैजिक मैक्स 2023 स्मार्टफोन में 6900 एमएएच ली-पॉलीमर गैर-हटाने योग्य बैटरी मिलेगी, जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 144MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। जबकि, फोन में अन्य दो कैमरे- 32 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 5 MP डेप्थ सेंसर के साथ हो सकते हैं। सेल्फी के लिए 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(www.ebsta.com)

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 31, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें