---विज्ञापन---

Instant Water Geyser: कड़ाके की सर्दियों से पहले घर लाएं ये गिजर, यहां मिल रही है बड़ी छूट

Instant Water Geyser: सर्दियों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में लोग अपने AC-कूलर का इस्तेमाल करना बंद करने वाले हैं। इसी के साथ हीटर और गिजर का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं। अगर आपका पुराना गिजर खराब हो चुका है या फिर आप नया खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कड़कती सर्दियां शुरू […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 28, 2022 15:13
Share :
Instant Water Geyser, Flipkart Water Geyser

Instant Water Geyser: सर्दियों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में लोग अपने AC-कूलर का इस्तेमाल करना बंद करने वाले हैं। इसी के साथ हीटर और गिजर का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं। अगर आपका पुराना गिजर खराब हो चुका है या फिर आप नया खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कड़कती सर्दियां शुरू होने से पहले ही गिजर खरीद लें।

दरअसल, फ्लिपकार्ट सेल में गिजर को काफी कम कीमत के साथ बेचा जा रहा है। इस पर भारी छूट दी जा रही है जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में गिजर घर ला सकते हैं। सेल के दौरान हैवेल्स से लेकर उषा कंपनी के गिजर सस्ते में मिल रहे हैं। आइए इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Amazon Navratri Sale: स्मार्ट TV पर 55 प्रतिशत से ज्यादा की छूट! जान लें, कहीं हाथ से निकल जाए मौका

उषा 3L इंस्टेंट वाटर गीजर (USHA 3 L Instant Water Geyser)

फ्लिपकार्ट पर उषा का 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीजर सस्ते में मिल रहा है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के तहत इसे 3,080 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप चाहें तो इसकी खरीद पर 10 प्रतिशत छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट से 5 हजार रुपये की शॉपिंग करनी होगी।

---विज्ञापन---

हैवेल्स 3 लीटर इंस्टेंट गीजर (HAVELLS 3 L Instant Water Geyser)

फ्लिपकार्ट पर हैवेल्स 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीजर भी छूट के साथ मिल रहा है। इसे 4,795 रुपये की जगह 2,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप चाहें तो इसकी खरीद पर 10 प्रतिशत छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट से 5 हजार रुपये की शॉपिंग करनी होगी

हिंदवेयर 3L स्टोरेज गीजर (Hindware 3 L Storage Water Geyser)

फ्लिपकार्ट पर हिंदवेयर 3L स्टोरेज गीजर भी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे 3,850 रुपये की जगह 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर भी 10 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है लेकिन इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट से 5 हजार रुपये की शॉपिंग करनी होगी।

अभी पढ़ें WhatsApp यूज करने के दौरान कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 8 लापरवाही? हो सकता है खतरनाक!

Candes 3L Instant Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर कैंडेस 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीजर भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 4,199 रुपये है, लेकिन आप इसे 1,969 रुपये में खरीद सकते हैं।

संसुई 5L इंस्टेंट वाटर गीजर (Sansui 5L Instant Water Geyser)

संसुई 5L इंस्टेंट वाटर गीजर को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। हालांकि, छूट के तहत इसे 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 28, 2022 01:34 PM
संबंधित खबरें