---विज्ञापन---

Tiger 3 की कमाई में आया उछाल, तीसरे हफ्ते में 300 करोड़ के करीब पहुंचे Salman Khan

Tiger 3 Box Office Collection: तीन हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की कमाई में उछा देखने को मिल रहा है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। चलिए जानते हैं कितनी रही 15वें दिन की कमाई।

Edited By : Vandana Saini | Nov 27, 2023 07:00
Share :
Tiger 3 Box Office Collection
Tiger 3 Box Office Collection (Image Credit- Social Media)

Tiger 3 Box Office Collection: बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता हो चुका है। सलमान की इस फिल्म ने दो दिन में 100 करोड़ बटोरने थे, लेकिन 300 करोड़ तक पहुंचने में फिल्म को तीन हफ्ते हो गए हैं। हालांकि, अभी भी इस आंकड़े को छूने में कुछ दूरी बाकी है, जो दो से तीन दिनों में पूरी हो जाएगी। फिलहाल दूसरे हफ्ते के मुकाबले तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में कुछ उछाल देखने को मिल रहा है।

रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने तीन से चार दिन अच्छी कमाई की थी, लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट ही दर्ज हो रही थी। हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म की गति अभी भी थोड़ी धीमी है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म जल्द 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म धांसू कमाई कर रही है। जहां 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

---विज्ञापन---

15वें दिन लगी Tiger 3 की लौटरी

वहीं अगर सलमान खान और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3 Box Office Collection Day 15) की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन हो चुके हैं और 15वें दिन इस फिल्म ने 6.65 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 271.09 करोड़ हो गई है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते में महज 67.22 करोड़ की कमाई की थी और पहले हफ्ते में 187.65 करोड़ का आंकड़ा पार कर किया था।

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri को क्यों पसंद था Gold पहनना? यह बीमारी बनी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर की मौत की वजह

वर्ल्डवाइड छाई Salman Khan की Tiger 3

मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी सलमान की ‘टाइगर 3’ का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। भले ही कमाई के मामले में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चींटी की चाल चल रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Worldwide Box Office Collection) 413.7 करोड़ हो चुका है, जबकि इंडिया ग्रॉस 300 करोड़ के आस-पास का है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 27, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें