---विज्ञापन---

दशमी के मौके पर ‘सिंदूर खेला’ का आनंद लेती नजर आईं रानी मुखर्जी, वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई: देशभर में दुर्गा पूजा और दशहरा की धूम देखने को मिली। हर तरफ लोगों ने बड़े ही प्यार और उत्साह के साथ नवरात्रों के बाद दशमी का त्योहार मनाया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), काजोल, जया बच्चन सहित कई सेलेब्स को मुंबई के पंडालों में शोभा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 6, 2022 11:36
Share :
दशमी के मौके पर 'सिंदूर खेला' का आनंद लेती नजर आईं रानी मुखर्जी, वीडियो हो रहा वायरल
दशमी के मौके पर 'सिंदूर खेला' का आनंद लेती नजर आईं रानी मुखर्जी, वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई: देशभर में दुर्गा पूजा और दशहरा की धूम देखने को मिली। हर तरफ लोगों ने बड़े ही प्यार और उत्साह के साथ नवरात्रों के बाद दशमी का त्योहार मनाया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), काजोल, जया बच्चन सहित कई सेलेब्स को मुंबई के पंडालों में शोभा बढ़ाते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Rani Mukherjee Viral Video) हो रहा है, जिसमें दुर्गा पूजा के बाद दशहरा के मौके पर, रानी मुखर्जी को उनकी बहनों के साथ जुहू के एक पंडाल में ‘सिंदूर खेला’ का आनंद लेते हुए देखा गया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Salman Khan Look Out: ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से सलमान खान का लुक आउट! फैंस में मची खलबली

 

---विज्ञापन---

सिंदूर खेला (Sindoor Khela Video) बंगालियों के बीच एक लोकप्रिय अनुष्ठान है। सभी विवाहित महिलाएं दशहरा (दशमी) के दिन एक-दूसरे के चेहरे और माथे पर सिंदूर (सिंदूर) लगाती हैं।

बंगाली ब्यूटी रानी मुखर्जी ने इस दौरान पारंपरिक साड़ी पहनकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। पैपराजी पेज मानव मंगलानी के अकाउंट साझा किए गए वीडियो में, देखा जा सकता है कि रानी अपनी कजिन तनीषा मुखर्जी के साथ मिठाई बांटती हैं और सिंदूर लगाती हैं।

वीडियो में रानी मुखर्जी मीडियाकर्मियों को भी मिठाई बांटती हैं। लाल बॉर्डर वाली सफेद रंग की टिपिकल बंगाली साड़ी पहने रानी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। गोल्डेन ज्वैलरी के साथ उन्होंने बालों में लो बन बनाया।

अभी पढ़ें Tejasswi Prakash Viral Video: ‘शादी कब होगी?’ के सवाल पर तेजस्वी का जवाब हो रहा वायरल

 

इससे पहले रानी को काजोल के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में इकट्ठा होकर तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया था।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 06, 2022 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें