---विज्ञापन---

OTT Release: Netflix और Jio Cinema पर देखें ये 6 फिल्में-सीरीज, वीकेंड होगा मजेदार

OTT Friday Relese: दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गई हैं। वहीं कुछ सीरीज रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आइए लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 20, 2024 14:52
Share :
OTT Friday Release
OTT Friday Release.

OTT Friday Release: ओटीटी पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। पिछले हफ्ते भी कई सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री ली जिन्होंने दर्शकों का  काफी मनोरंजन किया था। अब शुक्रवार को वीकेंड मजेदार बनाने के लिए कुछ और फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की गई हैं। ये आपके वीकेंड को काफी मजेदार बना देंगी। वहीं कुछ सीरीज रिलीज होने की कगार पर हैं।

अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नई और दिलचस्प कहानियों की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि आपकी विश पूरी हो चुकी है। चलिए फटाफट जान लेते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और कौन-कौन सी आने वाली हैं।

---विज्ञापन---

Klass 95: The Power of Beauty Season 1 Episode 18

क्लास 95: द पॉवर ऑफ ब्यूटी

यंग और स्वाभिमानी महिला पर आधारित वेब सीरीज ‘क्लास 95: द पॉवर ऑफ ब्यूटी’ आज शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। ये सीरीज आपको काफी पसंद आएगी। इसे देखना बिल्कुल न भूलें।

---विज्ञापन---

His Three Daughters' review: Azazel Jacobs delivers moving familial drama | The Seattle Times

हिस थ्री डॉटर्स

वेब सीरीज ‘हिस थ्री डॉटर्स’ की कहानी तीन बहनों पर आधारित है, जो अपने पिता की मिलकर देखभाल करती हैं। जब उनके पिता की तबीयत बिगड़ जाती है, तो उसकी वजह से तीनों न्यूयॉर्क एक साथ आती हैं। यहां वो सिचुएशन को कैसे संभालती हैं ये देखना दिलचस्प है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट बड़े हैं तो क्या इन्हें काटकर रख दूं? Surabhi के बोल्ड स्टेटमेंट से फेसबुक पर छिड़ी बहस

OTT पर इस हफ्ते होने वाला है धमाल, एक-दो नहीं आ रही हैं ये छह सीरीज और फिल्में | Great Indian Kapil Show Agatha All Along The Penguin Latest OTT Releases This

द पेंगुइन

साल 2022 की ‘द बैटमैन’ पर बेस्ड सीरीज ‘द पेंगुइन’ भी चर्चा में बनी हुई है। थ्रिल से भरपूर इस सीरीज को जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज की कहानी कार्मिन फाल्कोन की मौत के बाद ओसवाल्ड कोबल पॉट की जर्नी पर बनी हुई है।

Meet the Characters in Apple TV's Juicy New Fashion Series 'La Maison'

ला मेसन

एक फेमस फैशन डिजाइनर विंसेट लेडू के ऊपर बुनी गई कहानी जिसका नाम ‘ला मेसन’ है, वो कंट्रोवर्सी से भरे वीडियो के वायरल होने से चर्चा में आ गया। इस सीरीज का लुत्फ आप एप्पल टीवी पर उठा सकते हैं। इसे आज ही रिलीज किया गया है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे 'चमकीला' के कास्ट, सुनील ग्रोवर बोले- अब मैं 6 साल पहले की तरह नहीं - cast of chamkila diljit dosanjh parineeti chopra and imtiaz ali

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। शो की स्टार कास्ट वही है लेकिन इस बार दर्शकों को कॉमेडी की डोज सिर्फ और सिर्फ शनिवार को मिलेगी। शनिवार को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Paresh Rawal Excited To Be Part Of Movie Jo Tera Hain Woh Mera Hain Shared Experiences - Amar Ujala Hindi News Live - Paresh Rawal:'जो तेरा है वो मेरा है' का हिस्सा

जो तेरा है वो मेरा है

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल स्टारर एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ भी आज जियो सिनेमा पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को वीकेंड पर देखकर आप वीकेंड को शानदार बना सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 20, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें