---विज्ञापन---

किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं इस हसीना की लव-स्टोरी, शादीशुदा एक्टर को किया था डेट

Nargis Love Story: आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही फिल्म की कहानी जैसी लगती है, लेकिन एक समय में ये बेहद लाइमलाइट में हुआ करती थीं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2025 22:24
Share :
Nargis, sunil dutt, raj kapoor
Nargis, sunil dutt, raj kapoor

Nargis Love Story: बॉलीवुड की फिल्में ही नहीं बल्कि सितारों की पर्सनल लाइफ की कई चीजें भी बेहद चर्चा में रहती हैं। फिल्मों की तरह ही उनकी लाइफ के कई किस्से ऐसे होते हैं, जो लगते तो किसी फिल्म की कहानी के जैसे हैं, लेकिन होते हकीकत में हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही फिल्म की कहानी जैसी लगती है, लेकिन एक समय में ये बेहद लाइमलाइट में हुआ करती थीं।

नरगिस और सुनील दत्त

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की मशूहर एक्ट्रेस नरगिस की, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी की बात जब भी आती है, तो सभी को लगता है कि ये बेहद फिल्मी है। साल 1935 में फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ से बतौर बाल कलाकार नरगिस ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म को जद्दनबाई ने प्रोड्यूस किया था।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘मदर इंडिया’

नरगिस की बात करें तो उनका असली नाम फातिमा राशिद था, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म में उनका नाम बेबी नरगिस रख दिया गया था। इसके बाद साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ आई और इस फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त के साथ काम किया। फिल्म में दोनों का रोल मां-बेटे का था। इतना ही नहीं बल्कि जब दोनों की शादी हो गई थी, तो नरगिस इस फिल्म के किरदार (बिरजू) यानी सुनील दत्त को इसी नाम से पुकारती थीं।

Nargis Dutt

Nargis Dutt

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी

गौरतलब है कि बॉलीवुड में नरगिस और राज कपूर की जोड़ी एक समय में हिट हुआ करती थी। जब भी दोनों पर्दे पर साथ नजर आते थे, तो लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलता था। दोनों ने साथ में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। नरगिस और राज कपूर की पहली मुलाकात फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर हुई थी और यहां पर ही राज कपूर को पहली नजर में नरगिस पसंद आ गई थीं।

---विज्ञापन---

घर संभालने लगी थीं नरगिस

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि नरगिस और राज कपूर ने 9 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, उस वक्त राज कपूर पहले से शादीशुदा थे, तो दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। साल 1958 में 11 मार्च को सुनील दत्त और नरगिस की शादी हुई थी। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे (संजय, नम्रता और प्रिया दत्त) हुए। हालांकि, शादी के बाद नरगिस ने अपने करियर के चरम पर अभिनय छोड़ दिया और घर संभालने लगी थीं।

यह भी पढ़ें- कोरिया बॉय बैंड BTS’ V से लेकर बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan तक… ये हैं दुनिया के हैंडसम-हंक मैन

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2025 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें