---विज्ञापन---

Lalit Modi और Sushmita Sen का ब्रेकअप! किस हसीना के प्यार में पड़े IPL फाउंडर?

Lalit Modi Dating Ujjwala Raut: मशहूर बिजनेसमैन और आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करोड़ों का घपला कर भारत से फरार हुए ललित मोदी इन दिनों सुपरमॉडल उज्ज्वला राउत को डेट कर रहे हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में सुपरमॉडल उज्जवला राउत […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 5, 2023 12:20
Share :
Lalit Modi Dating Ujjwala Raut
Lalit Modi Dating Ujjwala Raut

Lalit Modi Dating Ujjwala Raut: मशहूर बिजनेसमैन और आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करोड़ों का घपला कर भारत से फरार हुए ललित मोदी इन दिनों सुपरमॉडल उज्ज्वला राउत को डेट कर रहे हैं।

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में सुपरमॉडल उज्जवला राउत को ललित मोदी की गर्लफ्रेंड बताया गया है। वहीं, दोनों के अफेयर की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Sunny Deol के घर से आई बुरी खबर, एक्टर के परिवार में खुशियों के बीच पसरा मातम

इस हसीना को डेट कर रहे ललित मोदी

दरअसल, हाल ही में मशहूर वकील और इंडिया के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी रचाई है। कपल की रिसेप्शन पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अब सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की फोटोज खूब वायरल हो रही है। इन्हीं में से बिजनेसमैन ललित मोदी और सुपरमॉडल उज्ज्वला राउत की फोटो भी सामने आई, जिसमें दोनों हैप्पी पोज देते हुए दिख रहे हैं। वहीं, अब दोनों की ये फोटो सबका ध्यान खींच रही हैं और वायरल हो रही है।

---विज्ञापन---

सुष्मिता से जुड़ी हर पोस्ट को किया रिमूव

बता दें कि ललित मोदी का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी रहा है। एक्ट्रेस के लिए ललित अपने सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट भी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने अचानक से ही सुष्मिता से जुड़ी हर पोस्ट को रिमूव कर दिया है।

कौन हैं उज्ज्वला राउत?

वहीं, अगर उज्ज्वला राउत की बात करें तो उज्जवला 90 के दशक की ओरिजनल सुपर मॉडल में से एक थीं और 45 साल की है। साल 1978 में उज्ज्वला राउत का जन्म हुआ था और उनके पिता मुंबई पुलिस में पूर्व डिप्टी कमिश्नर थे। इसके साथ ही अगर उज्ज्वला की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने जून 2004 में स्कॉटिश फिल्म मेकर मैक्सवेल स्टेरी से शादी रचाई थी और साल 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया था। बता दें कि उज्ज्वला राउत की काशा नाम की एक बेटी भी है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 05, 2023 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें