---विज्ञापन---

Sunny Deol के घर से आई बुरी खबर, एक्टर के परिवार में खुशियों के बीच पसरा मातम

Bobby Deol Mother In Law Passes Away: इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं, एक्टर का परिवार भी फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रहा है। इस बीच देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सनी देओल के भाई बॉबी देओल की सास […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 5, 2023 18:18
Share :
Marlene Ahuja Passed Away
Marlene Ahuja Passed Away

Bobby Deol Mother In Law Passes Away: इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं, एक्टर का परिवार भी फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रहा है।

इस बीच देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सनी देओल के भाई बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ये क्या काम करने लगे Sunil Grover? वीडियो देख यूजर्स भी बोले- ‘कितना कमा लेते हो’

लंबे टाइम से बीमार थी मर्लिन आहूजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्लिन आहूजा बीते लंबे टाइम से बीमार थी। वहीं, कई दिनों से वो ज्यादा बीमार चल रही थी और रविवार देर शाम को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां मर्लिन आहूजा के निधन से पूरा परिवार बेहद दुखी है।

---विज्ञापन---

सदमे में देओल परिवार

बता दें कि तान्या के अलावा मर्लिन के दो और बच्चे विक्रम आहूजा और मुनीषा आहूजा भी है। मर्लिन के निधन से देओल परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताते चलें कि बीते दिन यानी रविवार को पूरा देओल परिवार सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस का जश्न मना रहा थी और इस बीच इस खबर ने पूरे परिवार को सदमे में ला दिया है।

‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुई मर्लिन आहूजा 

बता दें कि अपनी बीमारी के कारण तान्या की मां मर्लिन आहूजा फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में भी शामिल नहीं हुई थी। उनके अचानक निधन से हर कोई बेहद दुखी है। मर्लिन आहूजा मुंबई में ही रहती थीं और वो एक फैमिली बिजनेस से ताल्लुक रखती थीं। बताते चलें कि बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां खुद भी बिजनेसवुमेन थीं।

टॉप बैंकर थे मर्लिन आहूजा के पति

इसके साथ ही अगर मर्लिन आहूजा के पति की बात करें तो देवेंद्र आहूजा भी सेन्चूरियन बैंक के टॉप बैंकर हुआ करते थे। साथ ही वो 20वीं सेन्चुरी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे। वहीं, अब मर्लिन आहूजा के अचानक हुए निधन से पूरा देओल परिवार सदमे में है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 04, 2023 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें