Katrina Kaif Vicky Kaushal New Year Celebration: बॉलीवुड सेलेब्स पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बुखार चढ़ा हुआ है। जिसे देखो वो इस वक्त एयरपोर्ट से रवाना होते हुए दिखाई दे रहा है। आप नाम बोलो और वो शख्स एयरपोर्ट पर पैपराजी में कैमरा में कैद नजर आएगा। यही तो बॉलीवुड स्टार होने का बड़ा फायदा है कि आपको विदेश में छुट्टियां मानाने का मौका मिलता है। ऐसे में अब एयरपोर्ट पर दिखाई देने वाला लेटेस्ट कपल है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)। इस जोड़ी को कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। अब इनका न्यू ईयर वेकेशन पर जाते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के पीछे-पीछे विदेश पहुंची Anushka! साउथ अफ्रीका में होगा न्यू ईयर का जश्न
न्यू ईयर मनाने निकले विक्की और कैटरीना
गाड़ी से उतरने के बाद विक्की ने तुरंत अपनी वाइफ का हाथ थाम लिया। पूरा वक्त ये दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज़ में चलते हुए नजर आए। इस दौरान इनका बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिला। कैटरीना ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ओवर साइज ब्लैक जैकेट कैरी की। उन्होंने इसके साथ ब्लैक बूट्स पहने और गॉगल्स लगाकर अपना लुक कम्पलीट किया। एक्ट्रेस के कर्ल्स और उनका न्यूड मेकअप भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
कैटरीना और विक्की का वायरल लुक
वहीं, विक्की इस दौरान अपनी लेडी लव के साथ ब्लू टीशर्ट और ब्लैक जींस में दिखाई दिए। एक्टर ने ग्रे कलर की जैकेट को अपने आउटफिट के साथ पेयर किया। साथ ही ग्रे स्नीकर्स पहन उन्होंने लाइमलाइट बटोर ली। कैप और गॉगल्स लगाकर वो एक दम हैंडसम लगे। इस कपल ने जिस तरह से मीडिया के लिए पोज दिए अब हर कोई इन पर फिदा हो गया है। इनकी केमिस्ट्री अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। ये वीडियो देखने के बाद अब यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फैंस के रिएक्शन
ऐसे में एक यूजर ने कुछ ऐसा कमेंट किया जो अब सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया, ‘मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा।’ तो किसी ने लिखा, ‘भारत में सबसे अच्छा और सबसे सुंदर कपल, लंबा, भव्य, विक्की एक लंबा और सांवला सुंदर लड़का है और कैटरीना गॉर्जियस, रॉयल कपल है।’ तो कोई बोला, ‘भाई किधर है मंगलसूत्र और सारी परंपरा भूल गए। क्या विक्की भैया आपने कुछ सिखाया है की नहीं। आपके घर वालों ने सब परंपरा त्याग दी है क्या।’ बाकी ज्यादातर लोग इन दोनों की जोड़ी की तारीफें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।