---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 5 में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को मिला था तगड़ा रोल, फिर क्यों नहीं बनी बात?

Housefull 5: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में मेकर्स ने अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को बड़ा और अहम रोल ऑफर किया था। दोनों सुपरस्टार्स के मना करने के बाद मेकर्स ने नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त को लिया गया।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 11, 2025 09:44
Housefull 5
हाउसफुल में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को लेना चाहते थे मेकर्स। Photo Credit- Instagram

Housefull 5: बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार हाउसफुल 5 में 8 या 10 नहीं बल्कि 20 स्टार्स हैं। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और फरदीन खान समेत कई स्टार्स शामिल हैं। इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि मेकर्स इसमें अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे।

उदय और मजनू की जोड़ी लाना चाहते थे मेकर्स

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला पहले हाउसफुल 5 में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को कास्ट करते हुए इस फिल्म को और भव्य बनाना चाहते थे। बताया जाता है कि फिल्म में दो पुलिस अधिकारी के किरदार के लिए मेकर्स अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी साथ लाना चाहते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म वेलकम में उदय मजनू की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Housefull 5 ने तोड़ा पिछली चारों सीरीज का रिकॉर्ड, 4 दिन में 100 करोड़ के पार पहुंची कमाई

अनिल कपूर ने कर दिया रिजेक्ट

रिपोर्ट में बताया गया कि जब अनिल कपूर को फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को पुलिस का किरदार दिया। इससे पहले दोनों स्टार्स फिल्म खलनायक में साथ दिखे थे।

---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन को मिला था ये किरदार

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अमिताभ बच्चन को पहले हाउसफुल 5 में सीनियर पुलिस अधिकारी का किरदार ऑफर किया गया था। हालांकि बिग बी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसके पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद 80 की उम्र के बाद वह अपने किरदारों को लेकर काफी गंभीरता बरत रहे हैं। इसके बाद ही मेकर्स ने नाना पाटेकर को इस किरदार के लिए कास्ट किया था।

हाउसफुल 5 का कलेक्शन

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने मंगलवार को 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़, रविवार को 32.5 करोड़, शनिवार को 31 करोड़ और शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। हाउसफुल 5 का टोटल कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये हो गया है।

First published on: Jun 11, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें