Dipika Chikhalia Hemant Wedding Anniversary: रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी लोग मां सीता के रूप में जानते हैं। भले ही उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया हो, लेकिन आज भी उनको मां सीता के नाम से ही जाना जाता है। रामायण के उस दौर में दीपिका और अरुण गोविल को ही लोग भगवान राम और सीता समझने लगे थे। टीवी शो रामायण में माता सीता को अपने राम कैसे मिले यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन असल जिंदगी में दीपिका को उनके असली राम मिलने की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। आज दीपिका और हेमंत टोपीवाला की शादी की सालगिरह (Dipika Chikhalia Hemant Wedding Anniversary) है। तो चलिए इस खास मौके पर आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
ऐसे हुई पहली मुलाकात
22 नवंबर 1991 को सीता ने अपनी जिंदगी के असली राम संग स्वयंवर रचाया था। दीपिका के पति हेमंत एक बिजनेसमैन हैं। वह कभी श्रंगार नाम से एक कॉस्मेटिक ब्रांड के मालिक हुआ करते थे। दीपिका की हेमंत से पहली मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ के सेट पर हुई थी, जब एक सीन के लिए उन्हें ‘श्रंगार काजल’ का एड करना था। उस वक्त हेमंत शूट देखने के लिए सेट पर आए थे और तभी उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले दिखे Randeep Hooda, कैमरे में कैद हुईं रोमांटिक तस्वीरें
जब मिले दो दिल
मुलाकात के बाद दोनों अपने काम में बिजी हो गए थे, लेकिन उनको एक-दूसरे की याद आती थी। हेमंत पढ़ाई के साथ-साथ पिता के बिजनेस में हाथ बटाने लगे थे और दीपिका इंडस्ट्री में करियर बनाने में बिजी हो गई थीं। कई साल के बाद दोबारा दोनों की नजरें टकराईं। दूसरी बार हेमंत और दीपिका की मुलाकात ब्यूटी पार्लर में हुई। इसके बाद एक फैमिली फ्रेंड के जरिए दोनों 28 अप्रैल 1991 को मिले। उनके बीच दो घंटे तक बातचीत हुई और इन्हीं दो घंटों में दोनों ने हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहने का फैसला कर लिया।
हमेशा के लिए हो गए एक
बातचीत के बाद दोनों ने सोचा कि वह इस बारे में अपने घरवालों से बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों ने अपने घरों में बताया कि उन्होंने अपने लिए जीवनसाथी तलाश लिया है। 29 अप्रैल को दीपिका के जन्मदिन पर दोनों का रोका हो गया और उसी इनकी शादी भी हो गयी। शादी के बाद दीपिका ने एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा था, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। इस दौरान राजेश खन्ना ने अचानक वहां पहुंचकर सभी को चकित कर दिया था।