---विज्ञापन---

Karan Johar के Showtime की हॉटस्टार पर होगी धमाकेदार एंट्री, टीजर देखते ही बताएं वेबसीरीज कैसी होगी?

Karan Johar Showtime Teaser: करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया है। इस सीरीज में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल और मौनी रॉय है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 15:14
Share :
Karan Johar Showtime Teaser
pic credit-instagram

Karan Johar Showtime Teaser: करण जौहर (Karan Johar) इस बार एक ऐसे टॉपिक पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उनको अक्सर घेरा जाता है। वो टॉपिक ‘नेपोटिज्म’ का है। इस टॉपिक के साथ वो अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ‘शोटाइम’ के नाम से नई वेब सीरीज बना रहे हैं। आज इसका टीजर जारी किया गया है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज 2024 में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

इसमें मौजूद हैं एक से बढ़कर एक कलाकार

---विज्ञापन---

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोटाइम’ का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में इमरान हाशमी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘नेपोटिज्म के मास्क के पीछे अंत में हर बाहरी इंसान अंदर का हो जाना चाहता है।’ टीजर में मौनी रॉय बेहद आकर्षक और हॉट नजर आ रही हैं। नसीरुद्दीन शाह इस सीरीज के केंद्रबिंदु में हैं। इस टीजर में उनके डायलॉग को बेहद उम्दा तरीके से शामिल किया गया है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘सिनेमा मेरा व्यापार नहीं बल्कि मेरा रिलिजन है।’ इस वेब सीरीज में विजय राज, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल जैसे कद्दावर कलाकार भी मौजूद हैं। इस सीरीज के निर्माण का काम सुमित रॉय देख रहे हैं। वो लंबे समय से धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े हुए हैं।

‘शोटाइम’ के टीजर से फैंस में उत्साह

इस टीजर को जब से सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, तब से इसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। वो भर-भर के इसे लाइक, कमेंट और शेयर दे रहे हैं। टीजर देख फैंस वाकई में बेहद उत्साहित हैं, और जल्दी से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। करण जौहर ने भी इस बार फैंस के दिलों में अपनी इमेज बेहतर बनाने के लिए नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को चुना है। वो इस मुद्दे पर लंबे अरसे से ट्रोल होते आ रहे हैं। उनपर ये इल्जाम लगाया जाता रहा है कि स्टार किड्स को ही अपनी फिल्मों या सीरीज में लॉन्च करते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस सीरीज से वो अपने फैंस को क्या संदेश दे पाते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें