---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: कभी सुसाइड करना चाहती थीं; बिखर गया था पूरा परिवार, बिलख-बिलख कर रोईं Kritika Malik

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Gets Emotional: बिग बॉस के घर में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से यूं तो घर में अक्सर शेयर करते हुए नजर आते हैं लेकिन अब कृतिका मलिक ने अपने और अरमान की शादी पर एक खुलासा किया है। इस बात को बताते हुए कृतिका काफी इमोशनल हो गईं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 30, 2024 10:43
Share :
Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Gets Emotional
Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Gets Emotional

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Gets Emotional: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आखिर के कुछ दिन रह गए हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट्स अब खुलकर एक दूसरे के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट्स के इमोशन्स एक बार फिर जाहिर हुए जब घर के अंदर बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी पहुंचे। मुनव्वर फारुकी ने सभी कंटेस्टेंट्स से दिल की बात की। इस दौरान कंटेस्टेट्ंस भी अपने इमोशन्स बयां करते हुए नजर आए। इसी बीच अरमान मलिक, कृतिका मलिक से भी मुनव्वर ने बात की। दोनों पर मुनव्वर ने खूब वार किया। अपनी कहानी बताते हुए कृतिका बहुत की इमोशनल हो गईं। वो मुनव्वर से बात करते-करते रोने लगीं। कृतिका ने अपने अरमान और पायल के रिश्ते पर खुलकर बात की। क्या कुछ कहा कृतिका ने जानिए इस रिपोर्ट में।

मुनव्वर से बात करते रोने लगीं कृतिका

कृतिका ने मुनव्वर से अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि वो मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों से बहुत परेशान है। उनकी तबीयत भी इसलिए खराब हो रही है। पायल को लेकर उन्हें बहुत चिंता हो रही है कि वो ठीक है या नहीं। साथ ही कृतिका ने कहा कि मैं नहीं चाहती फिर से उस समय को देखना जहां हम तीनों अलग-अलग हो गए थे।

---विज्ञापन---

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृतिका- अरमान पर आरोप

दरअसल हाल ही में घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें अरमान मलिक और कृतिका पर जमकर प्रेस द्वारा कई संगीन आरोप लगाए गए थे। इस दौरान कृतिका को कहा गया था कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है लेकिन आपने तो बेस्ट फ्रेंड के पति को ही चुरा लिया। कृतिका मलिक और अरमान मलिक के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए मीडिया नेपायल का घर तोड़ने और उनकी मजबूरी का फायदा उठाने के आरोप लगाए थे। इन सभी आरोपों को सुनने के बाद कृतिका एक दम टूट गईं और उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर बड़ा खुलासा किया।

कृतिका ने शादी पर किया खुलासा

कृतिका ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो आज से नहीं बल्कि पिछले 7 सालों से ये सब आरोप सुन रही हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के चलते वो एक बार आत्महत्या तक करने वाली थीं। इमोशनल हो चुकीं कृतिका मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैं पायल और अरमान तीनों अलग-अलग हो गए थे। करीब डेढ़ साल तक हमारी कोई बात नहीं हुई थी। वो समय हम तीनों के लिए काफी मुश्किल था। मैं नहीं चाहती कि वो समय फिर से आए।

कृतिका ने कहा कि अरमान से अलग रहने के बाद मुझे समय आया कि मैं उनके बिना नहीं रह सकती। शादी के बाद मैं गिल्ट में चली गई थी। मुझे लगा कि मैंने ये क्या कर दिया है। लेकिन इसके बाद पायल ने कहीं ना कहीं चीजों को एक्सेप्ट किया तो हम सब फिर से साथ आ पाए।

यह भी पढ़ें: कैंसर से हुआ मशहूर एक्ट्रेस का निधन, Netflix की सीरीज में आई थीं नजर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 30, 2024 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें