---विज्ञापन---

‘मैं किसी की बकवास नहीं सुनूंगी’, Bigg Boss 18 में Avinash Mishra-Eisha Singh पर आते ही बरस पड़ीं Kashish kapoor

Kashish Kapoor Lashes Out on Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से शो में चार चांद लग गए हैं। कशिश कपूर ने आते ही कुछ घरवालों पर हमला बोला है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 3, 2024 10:46
Share :
कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर बोला हमला
कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर बोला हमला

Kashish Kapoor Lashes Out on Avinash Mishra: ‘बिग बॉस 18’ के घर में अब दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इनमें से एक हैं ‘स्प्लिट्सविला 15’ की कशिश कपूर जिन्होंने अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही धमाका कर दिया है। जी हां कशिश कपूर ने घर में एंट्री से पहले ही शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर तीखा हमला बोल दिया, जिसके बाद शो में मसाला और एंटरटेनमेंट का डोज पहले से कई गुना बढ़ गया है।

कशिश ने अविनाश को कहा बदतमीज

कशिश कपूर ने घर में कदम रखते ही अविनाश और ईशा पर जमकर कटाक्ष किए, जिन्हें सुनकर दूसरे कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कशिश कपूर ने कहा ‘अविनाश बहुत बदतमीज है और किसी को उन्हें ये बताने की जरूरत है। वहीं ईशा बहुत शातिर और मतलबी हैं।’ कशिश के इन हमलों के बाद अविनाश और ईशा का चेहरा देखते ही बन रहा था।

---विज्ञापन---

 

कशिश ने घरवालों को दी चेतावनी

इसके अलावा कशिश कपूर ने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो यहां पर किसी की भी बकवास नहीं सुनेंगी। कशिश की मानें तो वो यहां पर अपनी रियल साइड को दिखाने वाली हैं। साथ ही आपके बता दें कशिश की एंट्री उन्हीं के शो ‘स्प्लिट्सविला 15’ के को-कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ हुई है जिनके साथ शो के बाद कशिश का छत्तीस का आंकड़ा हो गया था क्योंकि उन्होंने शो के फिनाले को छोड़कर 10 लाख रुपये चुन लिए थे जिसके बाद उनके पार्टनर दिग्विजय का फाइनल में जाने का सपना टूट गया था।

कशिश पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन

कशिश के इस आक्रामक रुख को देखकर नेटिजन्स ने तुरंत रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कशिश को पाखंडी लड़की बुलाते हुए लिखा और उनकी टिप्पणियों की आलोचना की। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘देखो कौन ईशा को बिची कह रहा है। क्या वो भूल गईं कि हमने उन्हें स्प्लिट्सविला में देखा है?” इन टिप्पणियों से ये साफ है कि कशिश को लेकर यूजर्स की पिछले शो से कुछ खास अच्छी राय तो नहीं है।

कशिश की एंट्री के साथ ही शो का तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। वो बहुत ही बोल्ड और बिंदास गेम को खेलने के लिए आई हैं जैसा कि उन्हें पिछले शोज में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: ‘उसकी जान गई तो मैं जिम्मेदार होऊंगी’, Bigg Boss 18 में Alice Kaushik ने दे डाली सरेआम मर्डर की धमकी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 03, 2024 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें