---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: आधी रात को बिस्तर पर क्यों चिल्लाई ये कंटेस्टेंट? दो दिन पहले दिखी थी ‘भूतनी’

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है। अब घरवालों ने मिलकर यामिनी के साथ प्रैंक करने का जो प्लान बनाया है, तो जाहिर है कि कुछ ना कुछ तो डर घर में होगा ही।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 29, 2024 15:53
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों बेहद चर्चा में है। दर्शक शो का खूब मजा ले रहे हैं और शो में आ रहे ट्विस्ट इसमें अलग ही तड़का लगा रहे हैं। एक बार फिर से शो ‘वीकेंड का वार’ के करीब है, ऐसे में जाहिर है कि दर्शक बेसब्री से सलमान खान के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया।

घर का माहौल बदला

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें घर का माहौल पूरा ही बदल गया है। जी हां, शो के घर में एकदम हॉरर माहौल बन गया है और सब घरवाले मिलकर यामिनी के साथ प्रैंक करते नजर आए। शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले यामिनी की हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं। यामिनी कब, क्या कर रही है इस पर हर कोई नजर रखता है।

---विज्ञापन---

घरवालों ने यामिनी के साथ किया प्रैंक

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही यामिनी उठती है, तो घर में बात होती है कि वो उठ गई है और पानी पी रही है और अब वॉशरूम जा रही है। इसके बाद विवियन, यामिनी का डराने की तरकीब बताते हैं और सारा उठकर यामिनी के बिस्तर पर चली जाती है। इसके बाद जैसे ही यामिनी वॉशरूम से बाहर आती है, तो वो अपने बिस्तर पर जाती हैं और एकदम से सारा को देखकर चिल्ला देती हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बग्गा के पास डरीं हुई बैठी यामिनी

इसके बाद यामिनी अपने बिस्तर से उठ जाती हैं और सोफे पर सो रहे बग्गा के पास जाती हैं और कहती हैं कि देखो मेरी बिस्तर पर और सारा, यामिनी के बिस्तर पर उल्टा खड़ी होती है। इसके बाद बग्गा कहते हैं कि क्यों कान के पास चिल्ला रही हो, तो यामिनी कहती हैं कि वो देखो वहां पर कोई है, तो बग्गा कहते हैं कि कौन है, कोई भी तो नहीं है वहां पर।

विवियन ने समझाया

इसके बाद बग्गा, यामिनी को उनके बिस्तर की तरफ ले जाते हैं और कहते हैं कि देखो कौन है, बताओ… कोई भी तो नहीं है यहां पर, तो यामिनी कहती हैं कि नहीं बग्गा ये देखो यहां पर है, तो पीछे से आवाज आती है कि यामिनी, सारा अपने बिस्तर पर सो रही है, तो यामिनी कहती हैं कि नहीं मुझे दिख रही है। इसके बाद प्रोमो में सुबह का माहौल नजर आता है और विवियन से कहती हैं कि वो रात को मेरे बिस्तर पर आती है। इसके बाद घर में इस मसले पर बातें होती हैं।

यह भी पढ़ें- Video: ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी….’, कैमरे की ओर देखते ही औंधे मुंह गिरतीं Mouni Roy, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 29, 2024 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें