---विज्ञापन---

Bigg Boss के घर में बने प्यार के रिश्तों का बाहर क्या अंजाम?

Bigg Boss Couples Breakup: बिग बॉस के घर में प्यार के रिश्ते बनना कोई नई बात नहीं है। कुछ रिश्ते मुकम्मल हो गए तो कुछ रिश्तों का बाहर आते ही दर्द भरा अंजाम देखने को मिला।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 13, 2024 14:27
Share :
bigg boss 18 chumveer asim riaz to himanshi khurana these couples breakup after left show
Bigg Boss 18. File Photo

Bigg Boss Couples Breakup: बिग बॉस 18 में घरवालों की लड़ाई और झगड़े के बीच प्यार हवा भी चल रही है। करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती से ज्यादा वाला रिश्ता फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आने वाले एपिसोड में दोनों ही अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री भी फैंस का ध्यान खींच रही है। वैसे यह कोई नई बात नहीं है जब बिग बॉस के घर में प्यार के फूल खिले हों। ये बात अलग है कि कई रिश्ते ऐसे रहे हैं, जिनका अंजाम बाहर आकर काफी दर्दनाक रहा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ रिश्ते बताएंगे जो घर के बाहर कच्चे धागे की तरह टूट गए।

Himanshi Khurana announces break up with Asim Riaz, says "sacrificing love for different religious beliefs"

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम एक्टर Ankita Gupta के साथ हादसा, शूटिंग के दौरान सिर में लगी चोट

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना

‘बिग बॉस 13’ अभी तक का सबसे यादगार सीजन रहा है। शो में एक्टर आसिम रियाज और वाइल्ड कार्ड एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के बीच प्यार ने दस्तक दी थी। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों ने अपना रिलेशनशिप कायम रखा था। हालांकि दोनों का रिश्ता टिक नहीं पाया और अब दोनों अलग हो चुके हैं। अफवाह है कि दोनों के ब्रेकअप का कारण उनका अलग-अलग धर्म था।

---विज्ञापन---

गौहर-कुशाल के गाने 'जरूरी था' को फैंस ने दिया प्यार, 1 बिलियन के पार पहुंचे व्यूज - Fans gave love to Gauahar and Kushal song Zaroori Tha Views reached 1 billion tmov - AajTak

 

कुशाल टंडन-गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान और कुशाल टंडन ‘बिग बॉस 7’ में नजर आए थे। शो के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। आलम यह था कि कुशाल को घर में डिफेंड करने के लिए गौहर मेकर्स तक से भिड़ जाती थीं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को कायम रखा लेकिन साल 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर खान एक्टर से धर्म बदलने का दबाव बना रही थीं जो उनके ब्रेकअप की वजह बना। हालांकि असली वजह कभी सामने नहीं आई।

Bigg Boss pair Tanishaa Mukerji and Armaan Kohli getting married! | India.com

तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और एक्टर अरमान कोहली ‘बिग बॉस 7’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। ऐसी चर्चा थी कि शायद दोनों शो से बाहर आकर शादी भी कर लेंगे लेकिन हुआ इसके विपरीत था। शो से बाहर आने के बाद तनीषा और अरमान अलग हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनिषा मुखर्जी की मां तनुजा दोनों के रिश्ते के खिलाफ थीं।

Pavitra Punia-Eijaz Khan ने एक दूसरे संग कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग, PHOTOS - Prabhat Khabar

 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया

टीवी एक्टर एजाज और पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए थे। शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार के फूल खिले थे। खबरें ऐसी भी आईं कि शो से बाहर आने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे लेकिन एजाज खान और पवित्रा ने अपना ब्रेकअप अनाउंस करते हुए फैंस को झटका दे दिया था। अफवाह थी कि एजाज का धोखा उनके रिश्ते के टूटने की वजह बना था।

Bigg Boss कपल पुनीश-बंदगी का नया गाना, टीजर में इस तरह दिखा रोमांस - bigg boss 11 contestants puneesh sharma and bandgi kalras song love me teaser out tmov - AajTak

 

बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा

सोशल मीडिया स्टार पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने ‘बिग बॉस 11’ में पार्टिसिपेट किया था। शो के दौरान ही दोनों के बीच में प्यार पनपा और उन्होंने एक-दूसरे को प्रपोज करने में एक सेकंड की देरी नहीं की। हालांकि 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2023 में अपना ब्रेकअप अनाउंस कर दिया। दोनों के ब्रेकअप की वजह करियर बताया गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 13, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें