---विज्ञापन---

Salman Khan ने Ankita Lokhande संग बुरा बर्ताव करने पर Vicky Jain की लगाई क्लास, बुरी तरह ट्रोल हो गए विक्की भईया

Salman Khan Slams Ankita Lokhande Husband: बिग बॉस में सलमान ने अब अंकिता के पति को फटकार लगाई है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी विक्की जैन को ट्रोल करने लगे हैं। अब विक्की भईया सभी के निशाने पर हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 27, 2023 17:36
Share :
Salman Khan Slams Ankita Lokhande Husband
Image Credit: Instagram

Salman Khan Slams Ankita Lokhande Husband: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) दिन पर दिन और भी मज़ेदार होता जा रहा है। शो में बाकी कंटेस्टेंट्स तो एक-दूसरे से लड़ ही रहे हैं लेकिन अब कपल्स के बीच भी झगड़े बढ़ने लगे हैं। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) भी बीते कुछ दिनों में कई बार लड़ते हुए नज़र आ चुके हैं। लेकिन हाल ही के एपिसोड में विक्की ने अपनी पत्नी को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो सलमान खान (Salman Khan) और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।

यह भी पढ़ें: Koffee with Karan के अगले सेलिब्रिटी गेस्ट को लेकर मिला बड़ा हिंट, अब इस जोड़ी के साथ Karan Johar खेलेंगे रैपिड फायर राउंड

---विज्ञापन---

विक्की ने अंकिता से की बदतमीज़ी

अब बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे सलमान खुद विक्की को फटकार लगते हुए नज़र आ रहे हैं। जिस तरह से विक्की-अंकिता को ट्रीट कर रहे हैं वो कैमरा पर ज़रा भी अच्छा नहीं लग रहा। बीते एपिसोड में उन्होंने गुस्से में अंकिता से कहा था कि उन्हें अंकिता के कैरेक्टर से शर्म आती है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि जिंदगी में तू कुछ नहीं दे पाई। उनके इस तरह के स्टेटमेंट्स पर अब ऑडियंस के साथ-साथ सलमान खान ने भी सवाल उठाए हैं।

सलमान ने लगाई फटकार

वीकेंड का वार एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान बड़े ही क्लियर तरीके से अंकिता से सवाल करेंगे और के बर्ताव पर उन्हें सभी का सामने फटकार लगाएंगे। इस दौरान अंकिता भी इमोशनल हो जाएंगी। रोते हुए वो अपने दिल ही हर बात होस्ट के सामने रखेंगे। अब इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब विक्की को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हर कोई उन्हें उनके इस बिहेवियर को लेकर खरी-खोटी सुनाता दिख रहा है।

यूजर्स ने किया विक्की को ट्रोल

एक यूज़र ने अब रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘विक्की उस पर रूल करने की कोशिश कर रहा है।’ एक ने कहा, ‘मुझे विक्की बिल्कुल भी पसंद नहीं है और एक बात तो ये है कि जब भी विक्की किसी के साथ बुरा व्यवहार करता है तो मेरे दरवाजे से आवाज आती है, चुप हो जाओ विक्की भैया, कोई आपकी बात नहीं सुन रहा है, सब बोर हो गए हैं।’ वहीं, एक ने तो ये भी कह दिया, ‘विक्की अंकिता के लायक नहीं है।’ एक कमेंट आया, ‘कंफर्म है इनका तलाक होगा, मैनी देखा है विक्की कोई टाइम नहीं देता अंकिता को। अरे भाई तुम इसके पति हो दोनों मिलकर अच्छा गेम खेलते टॉप 5 में जाते यहां तुम्हारा है कौन अपना? ये तो एक गेम है बस।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 27, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें