---विज्ञापन---

1 रुपए में हवाई सफर का सपना दिखाने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar, यूजर्स बोले सच में ‘सरफिरा’ है ये

Akshay Kumar Trolled For Sarfira Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर जारी होते ही वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। 1 रुपए में हवाई जहाज में बैठने का सपना दिखाना उन्हें महंगा पड़ गया है। चलिए जानते हैं अब लोग उन्हें क्यों ट्रोल कर रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 18, 2024 20:29
Share :
Akshay Kumar Trolled For Sarfira Trailer
Akshay Kumar Trolled For Sarfira Trailer

Akshay Kumar Trolled For Sarfira Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का ट्रेलर आज हुई रिलीज हुआ है। अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास ने भी दमदार एक्टिंग की है। लेकिन जब से ये ट्रेलर लॉन्च हुआ है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। आज इस ट्रेलर की वजह से उन पर कई सवाल उठ गए हैं। बता दें, ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय अपने गांव को हवाई यात्रा करवाना चाहते हैं वो भी बस 1 रुपए में।

अक्षय पर लगा कॉपी करने का आरोप

1 रुपए में फ्लाइट टिकट का सपना कैसे सच होगा और इस सपने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे ये फिल्म उस बारे में है। लेकिन जब से ट्रेलर आया है कुछ लोग खिलाड़ी अक्षय कुमार को आड़े हाथों ले रहे हैं। दरअसल, ये फिल्म तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है। ‘सोरारई पोटरु’ तो सुपरहिट रही है लेकिन अब कुछ लोगों को अक्षय से परेशानी है कि वो ओरिजिनल फिल्मों में काम क्यों नहीं करते और कब तक बस यूं ही साउथ को कॉपी करते रहेंगे।

---विज्ञापन---

क्या बोले ट्रोलर्स?

एक यूजर ने तो ट्वीट करते हुए ये भी लिखा, ‘सॉरी पर मैंने ओरिजिनल मूवी सोरारई पोटरु देख ली थी, हिंदी में भी और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ भी, तो वैसे भी ट्रेलर अच्छा नहीं लगा और कहानी सारे ट्रेलर में बता दी है और अंत में तो पता ही क्या होना है।’ एक ट्रोलर बोला, ‘सूर्या बी लाइक- मैंने देखा कि आपने मेरे स्टाइल की नकल की है।’ तो कोई बोला, ‘कॉपी करने की भी एक हद होती है।’ इतना ही नहीं अक्षय कुमार का दिखाया हुआ 1 रुपए में हवाई सफर का सपना भी कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में होगी एक्स विनर की भी एंट्री? जानें कौन-कौन होगा शो में शामिल?

सूर्या से हुई खिलाड़ी कुमार की तुलना

दूसरी तरफ अक्षय कुमार की तुलना ‘सोरारई पोटरु’ के लीड एक्टर सूर्या से की जा रही हैं। बता दें, ‘सरफिरा’ में एक्टर सूर्य कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन फैंस को सूर्या के सामने अक्षय कुमार फीके लग रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि कई फ्लॉप के बाद ये अक्षय कुमार का कमबैक हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 18, 2024 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें