Aditi Rao Hydari Siddharth Announcement: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इन दोनों ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। 27 मार्च को अचानक इनकी शादी की रूमर्स जंगल में लगी आग की तरह फैल गईं। सुनने में तो ये भी आया कि कपल ने हैदराबाद में श्री रंगनायकस्वामी नाम के मंदिर में सात फेरे लिए हैं। लेकिन अब सच सामने आ गया है। खुद कपल ने इस खबर को खारिज कर दिया है। यानी इन दोनों की शादी की खबरें फेक थीं।
झूठी थी अदिति और सिद्धार्थ की शादी की खबर
अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सजरे कर कपल ने शादी पर चुप्पी तोड़ दी है और फैंस को एक और बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है जिसे सुनकर फैंस भी दंग रह जाएंगे। शादी की खबर भले ही झूठी थी लेकिन इनके रिलेशनशिप में होने की खबर 100 टका सच है। अब ये खुद कपल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिवील किया है। उन्होंने भले ही शादी की खबरों को झूठ बताकर फैंस का दिल तोड़ दिया है लेकिन उनका पोस्ट कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है। अब इन दोनों ने इस बैड न्यूज के साथ एक खुशखबरी भी दी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सगाई के बंधन में बंधे अदिति और सिद्धार्थ
दरअसल, अब इन्होंने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। जी हां, ये दोनों अब ऑफिशियली इंगेज्ड हैं। अदिति और सिद्धार्थ ने अब अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें ये दोनों अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की सगाई की अंगूठी काफी यूनिक दिख रही है। बड़ी ही सादगी से इन्होंने अपनी सगाई का ऐलान किया है। हालांकि, दोनों ने अपनी सगाई की रस्म की फोटो शेयर नहीं की और न इस बात का खुलासा किया कि इनकी इंगेजमेंट कब हुई है। बस अदिति ने ये फोटो शेयर कर अपने अकाउंट से लिखा, ‘उसने हां कह दी! इंगेज्ड।’
यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda ने शादी में पूरा किया बचपन का सपना, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
कब होगी कपल की शादी?
तो सिद्धार्थ ने भी यही तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘She Said YES! Engaged।’ अब फैंस कपल को सगाई की बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सेलिब्रिटीज भी इन दोनों के पोस्ट पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं। हर कोई इस वक्त ये खबर सुनकर खुश नजर आ रहा है। अब जल्द ही एक बार फिर अदिति दुल्हन बनेंगी। उन्हें ब्राइड बने देखने के लिए फैंस भी उतावले हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक इनकी वेडिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में अब फैंस को ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।